Rajasthan News: राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर सियासी घमासान जारी है। बीजेपी की ओर से उन्हें इस बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया। हालांकि, विवाद थमने से पहले ही उन्होंने फिर से खुले मंच से दावा किया कि उनका फोन अब भी टैप किया जा रहा है।

रानीवाड़ा में फिर उठाया मुद्दा
जालौर के रानीवाड़ा में मीणा समाज के एक कार्यक्रम के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “मेरा फोन अब भी टैप हो रहा है, यह बंद होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि पहले भी इंदिरा गांधी के शासनकाल में उनके पीछे सीआईडी लगी रहती थी और उनका टेलीफोन रिकॉर्ड किया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि वही अधिकारी अब भी उनकी जासूसी कर रहे हैं।
‘सरकार से टंटा चल रहा है’
कार्यक्रम के दौरान किरोड़ी ने कहा, “मेरा सरकार से टंटा चल रहा है। लोग मुझसे कहते हैं कि जब आपको पावर मिला है तो उसे इस्तेमाल करो, लेकिन मैं इसे पावर नहीं मानता।” उन्होंने मुख्यमंत्री से भी कहा था कि भ्रष्टाचार के मामलों में सिर्फ छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, बल्कि बड़े मगरमच्छों को भी पकड़ा जाना चाहिए।
‘भ्रष्टाचार फैलाने वाले को नहीं छोड़ूंगा, चाहे भाई ही क्यों न हो’
किरोड़ी लाल मीणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा, तो वह उसे नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह उनका भाई ही क्यों न हो। उनका यह बयान उनके सख्त रुख को दर्शाता है, जो हाल ही में हुए विभिन्न सरकारी निर्णयों को लेकर उनकी असहमति को भी जाहिर करता है।
बीजेपी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
फोन टैपिंग के दावे के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसमें कहा गया कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से बीजेपी सरकार पर फोन टैपिंग का झूठा आरोप लगाकर पार्टी की छवि खराब करने का काम किया है। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है।
सरकार ने किया फोन टैपिंग से इनकार
विधानसभा में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने स्पष्ट रूप से कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं किया गया है। लेकिन इसके महज चार दिन बाद ही किरोड़ी ने फिर से अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि उनकी निगरानी जारी है और सरकार को इसे तुरंत रोकना चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- Nishant Celebrates Birthday : सीएम के बेटे निशांत का जन्मदिन, महावीर मंदिर में की पूजा, राजनीति में सक्रियता के संकेत
- चचा विधायक हैं हमारे! कांग्रेस MLA के भतीजे ने ऑटो ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जान बचाने होटल में घुसा तो खींचते हुए ले गए रिश्तेदार, Video Viral
- Patna News : पटना में करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, गांव में मचा कोहराम
- आपके हृदय में भक्ति हो और जीवन संयमित और अनुशासित हो, तब आप 80-90 वर्ष की आयु में भी स्वस्थ रहकर नृत्य कर सकते हैं- गुरुमां
- उंगली कटने पर अस्पताल पहुंचा था युवक, डॉक्टरों ने किया ऐसा ऑपरेशन की हो गई मौत, आदिवासी समाज ने थाने में दिया धरना