Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम है। लोकसभा चुनाव के दौरान यह बयान देने वाले किरोड़ी लाल मीणा, जिन्होंने कहा था कि कन्हैया लाल मीणा के हारने पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।
बता दें कि दौसा लोकसभा सीट से कन्हैया लाल जब सच में हार गए तो, विपक्ष लगातार उनकी इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस बीच अपने ही बयान में फंसे किरोड़ी लाल मीणा ने साफ कर दिया है कि वे इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कई दफा यह सार्वजनिक मंच पर बयान दिया था कि, अगर दौसा से कन्हैया लाल मीणा की हार होती है तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पार्टी के नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच किरोड़ी लाल मीणा का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि वह राजस्थान के कृषि मंत्री हैं और प्रदेश को कृषि क्षेत्र में आगे ले जाने की वह पूरी कोशिश करेंगे। इस बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि किरोड़ी लाल मीणा अब इस्तीफा देने के मूड में नहीं हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नायब तहसीलदार से थाना प्रभारी के विवाद पर लामबंद हुए प्रशासनिक अधिकारी, कलमबंद कर आज थाना के सामने करेंगे विरोध प्रदर्शन…
- BREAKING : जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही दिक्कत
- Maharashtra Assembly Election LIVE: मालेगांव-नासिक में EVM में खराबी, मध्य नागपुर में एक घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान
- 10 साल की मोहब्बत का 10 सेकेंड में कत्ल: गुस्सा आया तो गला दबाया फिर काट दी गर्दन, सिरफिरा आशिक गिरफ्तार
- Shahdol News : धान की गहाई करते समय ट्रैक्टर का इंजन हुआ ब्लास्ट, खलिहान में रखी फसल जलकर हुई राख