Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर तीखा हमला बोला है। श्रीगंगानगर के विजयनगर धान मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए।

किरोड़ी ने कहा, डोटासरा के परिवार के 6 लोग राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में कैसे भर्ती हो गए? इस संबंध में मेरे पास सारे कागजात हैं। अगर ज्यादा बोले तो मैं सब कुछ सार्वजनिक कर दूंगा। उन्हें हमें उपदेश देने या आरोप लगाने का कोई हक नहीं है।
गहलोत पर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप
मंत्री मीणा ने कहा कि जोधपुर में फर्टिलाइजर कारोबार पर अशोक गहलोत का सीधा नियंत्रण रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में नकली खाद और बीज की समस्या की शुरुआत कांग्रेस के कार्यकाल में हुई थी। “जोधपुर फर्टिलाइजर का गढ़ है, और गहलोत का क्षेत्र भी। जब हम नकली खाद और बीज के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, तो कांग्रेस नेताओं को पेट में दर्द होने लगता है,” उन्होंने तंज कसते हुए कहा।
मैं डॉक्टर हूं, इलाज करना जानता हूं
किरोड़ी मीणा ने कहा, मैं डॉक्टर हूं, सर्जरी करना जानता हूं। जो लोग किसानों के हक में नहीं हैं, उन्हें दवा भी दूंगा और जरूरत पड़ी तो ऑपरेशन भी करूंगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे दोषी कोई अधिकारी हो या व्यापारी, अगर किसान को नुकसान पहुंचा रहा है, तो कार्रवाई तय है।
किसानों से मुलाकात, ट्रैक्टर पर खेतों का निरीक्षण
श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ की यात्रा के दौरान कृषि मंत्री ने अर्जनसर गांव के पास किसानों से सीधा संवाद किया। किसानों ने उनसे नकली खाद, बीज और कीटनाशकों की शिकायत की। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है और जल्द ही हालात सुधारेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : पड़ोसी निकला शिक्षक दंपति का हत्यारा, प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर की थी दादी-पोती की हत्या, बच्चे की हिम्मत ने टाली बड़ी वारदात, बीड़ी मांगने पर युवक का मर्डर, पामगढ़ शराब भट्ठी कांड के सभी आरोपी बरी…समेत पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें…
- साड़ी शोरूम में दिनदहाड़े लूट, ग्राहक बनकर पहुंची महिलाएं, संचालिका से मारपीट कर मंगलसूत्र और चेन छीनकर हुई फरार
- ‘चीन सीमा पर चौकन्ना और सावधान रहने की जरूरत’, पड़ोसी देश से बढ़ती नजदीकियों के बीच CDS जनरल चौहान ने भारत सरकार को चेताया
- DSP के साले की पिटाई से मौत का मामला, आरोपी पुलिसकर्मी फरार, सर्चिंग के लिए टीम गठित
- इलाज के बहाने झोलाछाप वैद्य ने किया युवती से रेप : हाथ पकड़कर नसें दबाईं, फिर बोला – ‘तुम्हारा प्राइवेट पार्ट भी चेक करना है..’ BJP प्रदेश अध्यक्ष का भाई निकला आरोपी