Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में बयान दिया था कि उनकी सरकार गिराने की साजिश में भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल शामिल थे. गहलोत का आरोप था कि दोनों नेता हेलीकॉप्टर लेकर प्रदेश में घूमे और बगावत को हवा दी.

इस पर अब कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूरे प्रदेश को सच पता है कि गहलोत सरकार को गिराने के असली सूत्रधार गहलोत खुद थे.

पेपर लीक और नकल माफिया का मुद्दा उठाया

मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया. उनकी मेहनत और सपनों का सौदा नकल माफिया के साथ किया गया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बार-बार सबूत दिए, लेकिन गहलोत ने कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों को संरक्षण दिया. मीणा के मुताबिक, जिस दिन युवाओं का हक छीना गया, उसी दिन गहलोत सरकार जनता की नजरों में गिर गई थी.

भ्रष्टाचार का आरोप

भाजपा मंत्री ने गहलोत पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार को ही शासन का संस्कार बना दिया. उनके संरक्षण में मंत्री, अधिकारी और विधायक प्रदेश को लूटते रहे और सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. मीणा का कहना है कि गहलोत ने जनता की समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर केवल कुर्सी बचाने की राजनीति की.

उन्होंने कहा कि जनता ने मौका मिलते ही इसका हिसाब चुकता कर दिया और गहलोत को विपक्ष में बैठा दिया. साथ ही साफ किया कि भाजपा सरकार गहलोत सरकार के एक-एक कारनामे जनता के सामने ला रही है.

पढ़ें ये खबरें