Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा को 18वां अध्यक्ष मिल गया है। पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर उत्तर से बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी को आज निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है।

देवनानी को स्पीकर चुनने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रस्ताव रखा। फिर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने प्रस्ताव रखा। इसके बाद देवनानी सर्वसम्मति से विधानसभा स्पीकर चुने गए।

जानें राजनीतिक सफर

वासुदेव देवनानी लगातार पांचवीं बार अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से जीते हैं। आरएसएस और बाद में इसकी छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल रहे। देवनानी साल 2003 में अजमेर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए। फिर साल 2008 और 2013 में भी फिर से विधायक चुने गए। 2003-08 में राजे सरकार में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री रहे। 2013-18 में उनके पास प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए स्वतंत्र प्रभार रहा।

अजमेर में 11 जनवरी 1950 को जन्मे वासुदेव देवनानी पेशे से इंजीनियर हैं। देवनानी ने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री ली। उदयपुरा में विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के डीन भी रह चुके हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें