Rajasthan News: पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बरसात का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। इस दिनों मध्य प्रदेश से राजस्थान की ओर बहने वाली नदियों में जल स्तर बढ़ जाने के कारण आवागमन बाधित है।

बता दें कि कोटा के इटावा क्षेत्र में पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते आवागमन बंद करना पड़ा था। वहीं अब खातोली पार्वती नदी पुल पर 18 घण्टे बाद पानी उतरने के चलते यातायात शुरू हो सका है।

दरअसल लगातार हो रही बरसात के कारण पार्वती नदी का जल स्तर बढ़ कर खातोली पुल तक पहुंच गया ता। इससे कोटा श्योपुर-ग्वालियर मार्ग ठप्प हो गया था। जिससे मार्ग के दोनों तरफ दर्जनों वाहनों की कतारें लग गई थीं। रविवार दोपहर बाद जल स्तर कम होने के कारण यहां से आवागमन शुरू हो सका। जिसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें