Rajasthan News: राजधानी जयपुर में कोटा की एक कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने मिलने के बहाने छात्रा के फ्लैट पर आकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
दुष्कर्म के दौरान खींची गई अश्लील फोटो के जरिए धमका कर आरोपी उसका देहशोषण करता रहा। बाद में आरोपी युवक ने छात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार कोटा की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। युवती ने शिकायत में बताया कि वह जयपुर के जयसिंहपुरा में किराए से फ्लैट लेकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। साल-2020 में पढ़ाई के दौरान आरोपी रवि प्रकाश से दोस्ती हो गई। युवती का आरोप है कि जून-2023 में आरोपी रवि प्रकाश उससे मिलने के बहाने उसके फ्लैट पर आया।
फ्लैट पर युवती को अकेला पाकर आरोपी रवि प्रकाश ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अरोपी ने इस दौरान उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींच ली। अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ देहशोषण किया।
जब छात्रा ने दूरी बना ली तो आरोपी ने ब्लैकमेल करने के लिए उसकी फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम