Rajasthan News: शिक्षा नगरी के रूप में विख्यात कोटा शहर अब पर्यटन की दृष्टि से भी जाना जाए। इसी क्रम में देशी-विदेशी पर्यटकों को इस शहर से जोड़ने के लिए आरटीडीसी द्वारा संचालित शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का कोटा में भी ठहराव होगा।
इसकी घोषणा राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने की। बता दें कि उन्होंने उन्होंने आरटीडीसी द्वारा संचालित इकाइयों का निरीक्षण किया। साथ ही कोटा स्थित आरटीडीसी होटल चंबल का निरीक्षण व चंबल रिवर फ्रंट व ऑक्सीजन पार्क का भी अवलोकन किया।
शनिवार को पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष कोटा, बून्दी एवं टोंक ज़िले के दौरे पर रहे। उन्होंने बूंदी के आरटीडीसी होटल वृन्दावती का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल रानी जी की बावड़ी व बून्दी के क़िले का भ्रमण कर पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावनाओं के बारे में चर्चा की।
श्री राठौड़ ने टोंक जिले के आरटीडीसी मिडवे देवली का भी निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गाँव-चौपाल तक पहुंचा रही है, जिससे प्रदेश के लोगों को उनकी गाढ़ी कमाई में बचत के साथ ही कमरतोड़ महंगाई से राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए भरपूर सौग़ातें दी है तथा आरटीडीसी होटलों में जीर्णाेद्धार के कार्यों से होटल्स की तस्वीर बदल रही है।
इस दौरान उन्होंने टोंक ज़िले में पर्यटकों के लिए होटल के विकास की घोषणा करने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध सुनहरी कोठी, हाथीभाटा को भी प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसाः वेल्डिंग करते समय फटा बस का टायर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
- UP में सिर्फ कागजों में कानून! दबंगों ने बीच चौराहे कार चढ़ाकर की युवक की हत्या, ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे साबित हो रहे सफेद झूठ
- अनजान नंबर से शादी का कार्ड आए तो क्लिक न करेंः अकाउंट हो जाएगा खाली, व्हाट्सएप पर एपीके फाइल से कार्ड भेज रहे ठग
- Oldest Player in IPL 2025: दम अभी बाकी है…नीलामी के सबसे उम्रदराज टॉप 5 प्लेयर कौन?
- सीएम धामी का आज ताबड़तोड़ दौरा, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत