Rajasthan News: जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर ग्रामीण इकाई ने बुधवार को कोटखावदा तहसीलदार के रीडर को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि कोटखावदा तहसील में कार्यरत बीलवा-सांगानेर निवासी लालचंद शर्मा को गिरफ्तार किया है. लालचंद ने कृषि भूमि में रास्ते की नाप के बाद संशोधित रिपोर्ट की प्रतिलिपि देने की एवज में रिश्वत मांगी थी.

परिवादी ने कृषि भूमि की दो माह पहले नाप करवाई थी. संशोधित रिपोर्ट की प्रतिलिपि देने की एवज में लालचंद शर्मा दो माह से भटका रहा था. बाद में पांच हजार रुपए लेना तय हुआ. शिकायत मिलने पर डिप्टी एसपी नीरज भारद्वाज की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें