
Rajasthan News: जयपुर. देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (जेईई- 2024) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी. इस बार ये परीक्षा आईआईटी मद्रास करा रहा है. इस साल 23 आईआईटी की 17385 सीटों के लिए 1.91 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. यह परीक्षा 26 मई के दिन दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी.

ये छात्र नहीं हैं एलिजिबल
दूसरी तरफ पिछले कई सालों से जेईई- एडवांस्ड के जारी किए जाने वाले आंकड़ों के अनुसार जेईई मेन के आधार पर क्वालीफाई किए 2.50 लाख स्टूडेंट्स में करीब 60 हजार स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो एडवांस्ड परीक्षा को ड्राप कर देते हैं. एनटीए ने पहली बार जेईई मेन के रिजल्ट में फिल्टरेशन करते हुए ऐसे स्टूडेंट्स को एडवांस्ड परीक्षा के लिए एलिजिबल ही नहीं किया, जिन्होंने 12 वीं की परीक्षा साल 2023 से पहले पास की है, यानी जिनके एडवांस्ड परीक्षा के दो अटेम्प्ट पूरे हो चुके हैं, उन्हें एलिजिबल ही नहीं किया गया है.
यह होगा नियम
परीक्षा में इंडिविजुअल सब्जेक्ट कट ऑफ का नियम भी लागू है. इस नियम के अनुसार फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स प्रत्येक सब्जेक्ट में कैंडिडेट को 10 फीसदी से ज्यादा अंक होने चाहिए, जबकि तीनों सब्जेक्ट में मिलाकर 35 फीसदी से ज्यादा अंक चाहिए. जनरल कैटिगरी के कैंडिडेट के लिए सब्जेक्ट के अनुसार 10 फीसदी और एग्रीगेट 35 फीसदी कटऑफ चाहिए. ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 9 व 31.5 फीसदी है, जबकि एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए मात्र 5 व 17.5 फीसदी है.
जयपुर सहित देश में 222 परीक्षा केंद्र
परीक्षा के लिए भारत में 222 और विदेश के तीन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं, इनमें सर्वाधिक परीक्षा केंद्र आईआईटी मद्रास जोन में 58 शहरों में हैं, जबकि बॉम्बे में 55, रुड़की में 29, भुवनेश्वर में 26, गुवाहाटी में 22 दिल्ली में 20 और कानपुर में 12 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. राजस्थान में जयपुर के अलावा कोटा, अजमेर, अलवर, सीकर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर व उदयपुर में केंद्र हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई
- IPL 2025: CSK हारी, लेकिन दिल जीत ले गया 10 करोड़ी स्टार, 7 विकेट लेकर मचाई तबाही
- अंतिम संस्कार बना अंतः अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, मौत के मुंह में समाई 2 लोग, 11 गंभीर घायल
- जंगल में जुआ पकड़ने गई पुलिस को मिली लाश, 2 दिन से थी युवक की खोजबीन में जुटी थी टीम, परिजनों ने लगाए खाकी पर गंभीर आरोप
- चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, नीचे गिरी बच्ची, जवान ने ऐसे बचाई जान, देखें Video