Rajasthan News: राजस्थान के गंगापुर सिटी में रविवार सुबह कोतवाली थाने में जमीन विवाद को लेकर हंगामा हो गया। काडू गुर्जर के नेतृत्व में करीब 40-50 लोग सुबह 11 बजे थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। काडू गुर्जर ने दूसरे पक्ष, कृष्णा बांसरोटा, पर फायरिंग का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस की जांच में यह आरोप झूठा पाया गया।

थानाधिकारी करणसिंह राठौर ने बताया कि काडू गुर्जर और उनके साथी झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें वास्तविक शिकायत दर्ज करने की सलाह दी, तो वे भड़क गए और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। स्थिति को शांत करने की कोशिश के बावजूद काडू और उनके समर्थकों ने हंगामा जारी रखा।
हंगामा बढ़ता देख थाने पर तैनात संतरी राजेश ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन काडू और उनके साथियों ने संतरी के साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने संतरी का गिरेबान पकड़कर उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को थाने से बाहर खदेड़ा और काडू गुर्जर व दिलीप को हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने के थानाधिकारी बनैसिंह और उदेई मोड़ थाने के थानाधिकारी राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस उपाधीक्षक संतराम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश राजौरा ने भी घटनास्थल का दौरा किया। एएसपी राजौरा ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई के कारण थाने का माहौल बिगड़ने से बच गया। इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का रूप ले लिया है। स्थानीय लोग पुलिस की इस सख्ती और तत्परता की सराहना कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- IPS Officer Vikas Vaibhav : विकास वैभव का ऐलान, बिहार के बदलाव के लिए जॉइन करेंगे पॉलिटिकल पार्टी
- राजधानी में हुआ जोरदार धमाका, आवाज से सहमे लोग, 5 झुलसे, हालत गंभीर
- चोरों का सरदार निकला पुलिस आरक्षक: आरोपियों को घरों में कार से छोड़ने और ले जाने का करता था काम, चोरी के गहनों के साथ करता था ये काम
- संजय राउत बोले : बाजपा में चल रही रेस, अमित शाह को है पीएम बनने की है इच्छा, लेकिन PM मोदी…
- शिवभक्ति में डूबी विधायक भावना बोहरा, 151 किमी की पदयात्रा पूरी कर भोरमदेव मंदिर में किया जलाभिषेक