
Rajasthan News: डूंगरपुर. जिला मुख्यालय पर स्थित भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने बिलड़ी के भू-अभिलेख निरीक्षक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. भू-अभिलेख निरीक्षक ने नामांतरण खोलने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी थी, वहीं 25 हजार में समझौता हुआ तथा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम पटवारी के घर और उसके ठिकानों पर जांच करने में जुट गई है.

साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के महानिदेशक रविप्रकाश महारड़ा ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम डूंगरपुर इकाई को शिकायत मिली थी कि बिलड़ी का भी भू- अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल नामांतरण खोलने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है, जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के उप महानिरीक्षक रणवीर सिंह के निर्देशन में डूंगरपुर इकाई के उप निरीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित ने शिकायत का सत्यापन करवाया.
इसमें शामलाती जमीन का नामांतरण खोलने के लिए रिश्वत के रूप में 25 हजार रुपए में सौदा तय हुआ, जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने गुरुवार को ट्रैप का जाल बिछाया. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने पीड़ित को रिश्वत के 25 हजार रुपए लेकर भेजा, पीड़ित ने वह रुपए भू अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल को ले जाकर दे दिए. रुपए हाथ में लेते ही एसीबी की टीम पहुंच गई और भू अभिलेख निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया.
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने ये राशि बरामद कर ली है तथा आरोपी भू-अभिलेख निरीक्षक के हाथों को धुलवाने पर गुलाबी रंग निकल आया तथा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम आरोपी भू-अभिलेख निरीक्षक के घर और उसके ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चाचा बना दरिंदा : 5 साल की भतीजी का किया रेप, बताने पर दी जान से मारने की धमकी
- राजधानी में दिनदहाड़े लूट करने वाले शातिर गिरफ्तार: मास्टरमाइंड समेत 2 आरोपियों को दबोचा, फिल्मी स्टाइल में वारदात को दिया था अंजाम
- शादी समारोह में मेहमान बनकर आए चोर, 12 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ, 1 शातिर गिरफ्तार, 3 फरार
- अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : शराब कोचिया के बेजा मकान पर चला बुलडोजर, फैक्ट्री जमींदोज
- ‘कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम वीर नारायण-गुण्डाधुर की तलवार लिख देना’…वित्त मंत्री OP चौधरी ने आशुतोष की पंक्तियों से की बजट भाषण की शुरुआत, देखें VIDEO…