Rajasthan News: डूंगरपुर. जिला मुख्यालय पर स्थित भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने बिलड़ी के भू-अभिलेख निरीक्षक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. भू-अभिलेख निरीक्षक ने नामांतरण खोलने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी थी, वहीं 25 हजार में समझौता हुआ तथा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम पटवारी के घर और उसके ठिकानों पर जांच करने में जुट गई है.
साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के महानिदेशक रविप्रकाश महारड़ा ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम डूंगरपुर इकाई को शिकायत मिली थी कि बिलड़ी का भी भू- अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल नामांतरण खोलने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है, जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के उप महानिरीक्षक रणवीर सिंह के निर्देशन में डूंगरपुर इकाई के उप निरीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित ने शिकायत का सत्यापन करवाया.
इसमें शामलाती जमीन का नामांतरण खोलने के लिए रिश्वत के रूप में 25 हजार रुपए में सौदा तय हुआ, जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने गुरुवार को ट्रैप का जाल बिछाया. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने पीड़ित को रिश्वत के 25 हजार रुपए लेकर भेजा, पीड़ित ने वह रुपए भू अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल को ले जाकर दे दिए. रुपए हाथ में लेते ही एसीबी की टीम पहुंच गई और भू अभिलेख निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया.
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने ये राशि बरामद कर ली है तथा आरोपी भू-अभिलेख निरीक्षक के हाथों को धुलवाने पर गुलाबी रंग निकल आया तथा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम आरोपी भू-अभिलेख निरीक्षक के घर और उसके ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR