Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ये कार्यकर्ता बेरोजगारी और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। जयपुर के शहीद स्मारक पर शुरू हुआ यह प्रदर्शन बाद में उग्र हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने का प्रयास किया।

प्रदर्शन का मुख्य कारण

यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी, युवाओं के लिए रोजगार के वादों की अनदेखी, और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए यह प्रदर्शन आयोजित किया। सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले युवाओं से रोजगार देने के जो वादे किए गए थे, वे अब तक अधूरे हैं।

सचिन पायलट ने कहा- चुनाव को एक साल हो गया है, लेकिन सरकार ने युवाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार केवल भाषणबाजी में व्यस्त है और युवाओं के भविष्य के लिए कुछ भी नहीं कर रही।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

संबोधन के बाद प्रदर्शनकारी सीएम आवास की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स पर चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार का सहारा लिया। प्रदर्शनकारियों में से कुछ सड़क पर लेट गए, जबकि कुछ पुलिस से धक्का-मुक्की करते नजर आए।

प्रदर्शनकारियों की मांग

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा। उनका कहना था कि सरकार बेरोजगार युवाओं के मुद्दे पर गंभीर नहीं है और युवाओं के भविष्य के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपनी मांगें पूरी होने तक पीछे नहीं हटेंगे। इस बीच पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।

पढ़ें ये खबरें