Rajasthan News: जोधपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने पंजाब के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई व फायरिंग मामले में इनामी हिस्ट्रीशीटर को फॉलो करने कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त किए गए. दोनों ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रखे थे. एक अन्य हार्डकोर के फॉलोवर को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया. बदमाशों को फॉलो करने वाले 868 जनों की पहचान कर 61 जनों को पाबंद कराया गया है.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने मीडिया को बताया कि अपराधी व बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों पर नजर रखी जा रही है. बदमाशों के सोशल मीडिया एकाउंट की सतत निगरानी की जा रही है.
ऌइसी के तहत लॉरेंस बिश्नोई व फायरिंग में इनामी आरोपी विक्रमसिंह नांदिया को फॉलो व हथियार संग फोटो अपलोड करने वाले जगदम्बा कॉलोनी निवासी दीपेन्द्रसिंह उर्फ थानू व बलदेव नगर निवासी अरवेश उर्फ बंटी कश्यप को गिरफ्तार किया गया.

इनसे अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. हार्डकोर विक्की फाइटर के सोशल मीडिया एकाउंट को फॉलो करने वाले मोहन उर्फ मोंटू पारीक को पकड़ा गया. अवैध डोडा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गत फरवरी से अब तक अपराधी व बदमाशों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले 868 युवकों की पहचान की है. इनमें से 61 जनों को गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ICC Player of the Month: नंवबर महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए ये 2 खिलाड़ी, जानिए कैसा रहा दोनों का प्रदर्शन…
- CM बनने के बाद मोहन यादव ने केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार, कहा- अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का करूंगा प्रयास
- होटल में गुम हुई 6.68 करोड़ की अंगूठी मिली वैक्यूम क्लीनर में, होटल ने बयान जारी करके दी जानकारी…
- जिनकुशल इंडस्ट्रीज ने जीता प्रतिष्ठित ET-MSME top Exporter of the Year 2023 Award
- BIG BREAKING: जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल बने मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम