Rajasthan News: राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क अब अंतरराष्ट्रीय हो चुका है। कनाडा और जर्मनी में बैठे उसके गुर्गे जयपुर जैसे शहरों में दहशत फैला रहे हैं। ताजा मामला जयपुर के एक बिजनेसमैन को सोशल मीडिया के जरिए धमकी देने और 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का है।

सोशल मीडिया बना नया हथियार
जयपुर साइबर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है नेत्रपाल सिंह (निवासी कुण्डा, आमेर) और मान प्रजापति उर्फ मंगलचंद उर्फ मान बॉक्सर। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों आरोपी अनमोल बिश्नोई के संपर्क में हैं, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का संचालन कर रहा है। ये लोग सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, और टेलीग्राम पर कारोबारियों और ज्वैलर्स की जानकारी इकट्ठा करते हैं। फिर विदेशी लोकेशन से उन्हें कॉल या मैसेज कर धमकी दी जाती है। डील फाइनल होने पर गुर्गों को एक तय हिस्सा दिया जाता है।
10 करोड़ की फिरौती की डिमांड
पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों ने जयपुर के एक नामी कारोबारी से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। धमकी टेलीग्राम और फेसबुक मेसेंजर जैसे चैनलों से दी गई।
मुखबिर ने खोला बड़ा राज
जयपुर साइबर थाना प्रभारी ओमप्रकाश को मुखबिर से इनपुट मिला कि हरि बॉक्सर नाम का गैंगस्टर जयपुर में सक्रिय है और व्यापारियों को धमका रहा है। हरि बॉक्सर भी अनमोल बिश्नोई के गिरोह के लिए काम कर रहा है। इसके बाद नेत्रपाल और मान की पहचान हुई और उन्हें धर दबोचा गया।
गिरोह का नेटवर्क: पंजाब से कनाडा तक
ये गिरोह सिर्फ राजस्थान या पंजाब तक सीमित नहीं है। इसके कनेक्शन कनाडा, जर्मनी जैसे देशों तक फैले हैं। बैठते विदेश में हैं, धमकियां भारत में देते हैं, और पैसा वसूलने के लिए लोकल गुर्गों को एक्टिवेट करते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- भारत में आतंकी संगठन ISIS के ठिकाने का भंडाफोड़, निशाने पर थे BJP के बड़े नेता
- पंजाब में मॉनसून का आखिरी दिन आज, भाखड़ा डैम से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी, कई इलाकों में बारिश की संभावना
- ‘हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका…’, यशपाल आर्य ने शिक्षक संघ की मांगों का किया समर्थन, कहा- सरकार की हठधर्मिता के कारण…
- H-1B वीजा पर ट्रंप का बड़ा दांव: भारतीय IT सेक्टर को लगा तगड़ा झटका, जानिए क्यों टूटे कंपनीज के शेयर…
- मध्यप्रदेश ने सौर ऊर्जा भंडारण में रचा नया इतिहास: मुरैना प्रोजेक्ट में देशभर की सबसे कम दर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई