Rajasthan News: प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में फोरलेन आरओबी का शिलान्यास किया। इसके अलावा सीता वाली और नाड़ी का फाटक के बीच आरयूबी का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग तथा व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दिखाते हुए इस कार्य के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह हर जनप्रतिनिधि का दायित्व बनता है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा सतत प्रयास करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान के लिए और क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए ही विधानसभा और लोकसभा में भेजती है इसलिए हर जनप्रतिनिधि को अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीर रहना चाहिए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों का शुभारंभ उद्घाटन और शिलान्यास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता का आशीर्वाद है जिसकी वजह से उन्हें इन विकास कार्यों को शुरू करने का मौका मिला है उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पिछले 2 साल में हर विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ कार्य किए हैं।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में ही नहीं बल्कि भजनलाल सरकार ने प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं उसी का नतीजा है कि पिछले 2 साल में प्रदेश में हर क्षेत्र में हर जिले में और हर विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची वहां पर पहले से ही मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उनके जिंदाबाद के नारे लगाने लगे मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी।
अक्सर दिया कुमारी के सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की संख्या हमेशा काफी ज्यादा रहती है दिया कुमारी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तरह प्रदेश की महिलाओं में लगातार लोकप्रिय होती जा रही है यह लोकप्रियता जयपुर की महिलाओं में ही नहीं बल्कि प्रदेश में जहां भी दिया कुमारी जाती है। वहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहले से ही उनका स्वागत करने के लिए पहुंच जाती हैं पिछले दिनों पुष्कर के मेले के शुभारंभ के अवसर पर भी दिया कुमारी ने राजस्थानी वेशभूषा पहनकर महिलाओं के साथ सामूहिक राजस्थानी लोक नृत्य किया था जो भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में काफी पसंद किया गया द्य इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था ।
पढ़ें ये खबरें
- BREAKING : पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की अचानक खराब हुई तबियत, दिल्ली एम्स में हुए भर्ती
- जनजातीय विकास को सांसद संकुल विकास परियोजना से मिलेगी गति- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- जंबूरी में भ्रष्टाचार का आरोप, CGM कोर्ट में होगी सुनवाई, धान घोटाले पर बृजमोहन के बयान पर सुबोध बोले – चूहों को खाने बिल्लियाें को लाने का टेंडर करा दें सांसद
- रायपुर गैंगवार मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या
- पंजाब में बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी के साथ भयानक हादसा ! हुआ करेंट का शिकार, हालत नाजुक

