Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अलवर में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह संसद में राहुल गांधी को बोलने से रोका जा रहा है, उसी तरह विधानसभा में सरकार के दबाव में मुझे भी बोलने नहीं दिया जा रहा।
सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही- जूली
टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का कर्तव्य सभी सदस्यों को समान अवसर देना होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष की आवाज़ उठे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि न केवल उन्हें, बल्कि अन्य विपक्षी विधायकों को भी बोलने से रोका जा रहा है।

कानून व्यवस्था चरमराई, प्रशासन नाकाम- जूली
जूली ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। सरकार की इंटेलिजेंस विफल हो चुकी है, कोई मॉनिटरिंग या भविष्य की प्लानिंग नहीं हो रही है।
बिजली-पानी संकट पर सरकार गंभीर नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गर्मी की शुरुआत के साथ ही अलवर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत हो गई है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर संजीदा नहीं है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई ईआरसीपी योजना और नवनेरा बांध का जिक्र करते हुए कहा कि यदि मौजूदा सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाए, तो अलवर को जल्द पानी मिल सकता है।
इसके अलावा, उन्होंने बिजली कटौती का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रात के समय गांवों में बिजली बंद की जा रही है, जिससे जनता परेशान है। पंचायतों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, क्योंकि सरकार उनका बिल जमा नहीं करा रही है, और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
अवैध खनन और कब्जों पर तंज
टीकाराम जूली ने सरकार पर अवैध खनन और अवैध प्लाटिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रशासन की मिलीभगत से यह धंधा चल रहा है, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस का कोई नेता इसमें शामिल नहीं है, बल्कि भाजपा के नेता ही मंदिर माफी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।
सरकार या सर्कस?- जूली का तंज
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार चल रही है या सर्कस, यह समझ नहीं आ रहा। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को धमकियां मिल रही हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था की कोई सुध नहीं ली जा रही। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि जो सरकार अपने ही नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही, वह आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी?
पढ़ें ये खबरें
- जिला उपभोक्ता आयोग का फैसला : एक किलो चायपत्ती की कीमत MRP से 3 रुपए अधिक लेना पड़ा भारी, अब देने होंगे तीन हजार रुपए
- UP वालों सावधान! मौसम बिगड़ने वाला है…कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए किन-किन जगहों पर बरसेंगे बदरा
- Bihar Morning News : सुभासपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता दोपहर 1 बजे, पीयूष गोयल की प्रेस वार्ता भाजपा कार्यालय में, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- MP Morning News: बोर्ड के टॉपर्स को मिलेगी स्कूटी, CM आज कालापीपल और धार के दौरे पर, कांग्रेस जिला अध्यक्षों को फ्री हैंड, राजधानी के 40 इलाकों में बिजली रहेगी गुल, बादल राग समारोह
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन