Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने कैबिनेट का विस्तार तो कर दिया है। मगर इसमें प्रदेश के चर्चित तीनों भगवाधारी बाबाओं को जगह नहीं मिली। बाबा बालकनाथ, महंत प्रतापपुरी, बाबा बालमुकुंद आचार्य तीनों ही बाबाओं को मंत्री नहीं बनाया गया है।

बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर बाबा बालकनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही थी। मगर उन्हें सीएम तो दूर मंत्री भी नहीं बनाया गया।

यही हाल मंहत प्रतापपुरी, बाबा बालमुकुंद आचार्य का भी हुआ है। इन तीनों ही नेताओं को गिनती राज्य के हिंदूवादी नेताओं के रूप में होती है। बाबा बालकनाथ नाथ संप्रदाय के आठवें मुख्य महंत हैं।

राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा की सरकार में 25 में से 20 विधायक पहली बार मंत्री बने हैं। शनिवार को जिन 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उनमें से 16 पहली बार मंत्री बने हैं। इनमें से 12 नेताओं को कैबिनेट में मंत्री का दर्जा दिया गया है जबकि पांच को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और पांच को राज्यमंत्री का जिम्मा दिया गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें