Rajasthan News: धौलपुर. चमकती दमकमी लाइफ स्टाइल जीने के लिए हर कोई स्ट्रगल करता है. चाहे वे कोई भी प्रोफेशन हो, हर कोई चाहता है कि धन वैभव चमक-दमक की जिंदगी गुजरे. ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल है जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर सकती हैं कि आलीशन लाइफ जीने वाला युवा एक दम सन्यासी बन गया और सब कुछ छोड़कर दुनियां में भगवान महावीर का संदेश पहुंचाने का मार्ग चुना.
जी हां, ये हैं समत्व सागर जैन मुनि, जो 7 साल पहले अंकुर जैन के रुप में अमेरिका में गूगल में 20 लाख रुपए के पैकेज में इंजीनियर की नौकरी के साथ आलीशान लाइफ जी रहे थे. वो विदिशा के एक होनहार इंजीनियर के साथ ऐसा हुआ कि वे संन्यासी जैनमुनि समत्व सागर बनकर सत्य की राह पर चल दिए. समत्व सागर इन दिनों 1 दिन के मंगल प्रवास पर लिया और पावन धरा धौलपुर आए हुए हैं.
वे अमेरिका में जहां रहते थे, वहां से 200 किमी दूर पैदल मंदिर जाते थे, रात का भोजन नहीं करते थे और आलू को त्यागा हुआ था, अंकुर का जन्म 1984 में हुआ था. अंकुर की एक बहन है उन्होंने बिट्स प्लानी से एमटेक किया और फिर हैदराबाद की एक कंपनी में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करने लगे. विदिशा में 2013 में पंचकल्याणक में उन्होंने आचार्य विशुद्धसागर महाराज से ब्रह्मचर्य व्रत ग्रहण कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लेंटर डालते समय बड़ा हादसा : पार्किंग की छत हुई धराशायी, 17 से 20 लोगों की जान बाल-बाल बची
- इतना गुस्सा!, खाना देने की बजाए मोबाइल में व्यस्त पत्नी को पति ने दूसरी मंजिल से फेंका नीचे…
- Allu Arjun के समर्थन में आए K. Annamalai, सीएम रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा- तेलंगाना में सुपरस्टार कौन है …
- दो नाबालिग ने छात्र को बनाया मुर्गा, फिर बरसाए लात-घूंसे, Video हुआ वायरल
- COVID Vaccine: कोरोना वैक्सीन नहीं, युवाओं की अचानक मौत के पीछे ये 5 कारण हैं जिम्मेदार, ICMR की रिसर्च में हुआ खुलासा