उदयपुर। शहर के भूपालपुरा क्षेत्र की एक आवासीय कॉलोनी में बुधवार सुबह तेंदुए के घुस आने से हड़कंप मच गया. कृष्णपुरा की गली नंबर–3 में तेंदुआ एक घर से दूसरे घर में घुसता देखा गया, जिसके बाद कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई. लोग सुरक्षा के चलते अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए.

तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सुरक्षा कारणों से इलाके में जुटी भीड़ को हटाया जा रहा है, ताकि रेस्क्यू कार्य में कोई बाधा न आए.

सुबह 5:30 बजे दिखा तेंदुआ
स्थानीय निवासी वूमल शक्तावत ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे उन्होंने कॉलोनी में तेंदुए को देखा. इसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी और स्थानीय पुलिस व वन विभाग को अवगत कराया. खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, जिन्हें पुलिस ने सतर्क करते हुए दूरी बनाए रखने की अपील की.

वन विभाग की टीम कर रही निगरानी
वन विभाग की टीम उस मकान के आसपास मौजूद है, जहां तेंदुए को आखिरी बार घुसते हुए देखा गया था. वनकर्मी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. तेंदुए की मूवमेंट के लिए पटाखों का सहारा लिया जा रहा है, ताकि उसे सुरक्षित स्थान पर लाकर ट्रेंकुलाइज किया जा सके. फिलहाल तेंदुआ जिस स्थान पर है, वहां से उसे बेहोश करना संभव नहीं हो पा रहा है.

पुलिस और वन विभाग ने कॉलोनीवासियों से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें और छतों व बालकनियों में भीड़ न लगाएं. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने तक इलाके में सतर्कता बरती जा रही है.