Rajasthan News: जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) कैंपस में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब परिसर में तेंदुए के घुसने की खबर फैली. छात्रों और स्टाफ को स्थिति समझ में आने से पहले ही पूरा कैंपस सतर्क मोड में आ गया. सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत वन विभाग को बुलाया.

VLTC भवन में घंटों छिपा रहा तेंदुआ

वन विभाग की टीम के पहुंचने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. जांच में पता चला कि तेंदुआ काफी समय से VLTC भवन में छिपा हुआ था. जैसे ही यह जानकारी फैली, कैंपस में मौजूद छात्र और कर्मचारी दहशत में आ गए और पूरे इलाके को खाली कराया गया.

कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू

वन विभाग की टीम ने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. टीम ने भवन को चारों ओर से घेरकर सुरक्षित तरीके से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की. आखिरकार लंबी मशक्कत के बाद तेंदुआ काबू में आ गया. MNIT कैंपस और आसपास के इलाके में तेंदुए के देखे जाने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. कुछ महीने पहले गोपालपुरा पुलिया के पास भी एक तेंदुआ देखा गया था, जो बाद में अपनी मां के पास लौट गया था.

पढ़ें ये खबरें