Rajasthan News: भरतपुर जिले के चर्चित कुम्हेर कांड में अदालत ने आज फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मास मर्डर केस में 9 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। वहीं 31 आरोपियों को रिहा कर दिया। बता दें कि कुम्हेर कांड की जांच सीबीआई ने की थी, एससी-एसटी कोर्ट में मामले की सुनवाई चली।

मालूम हो कि जिले के कुम्हेर क्षेत्र में 31 साल पहले दो समाजों के बीच में विवाद हुआ था। इसमें 16 लोगों की मौत और 44 लोग घायल हुए थे। जांच में 283 लोगों के बयान लेकर 83 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया था।

6 जून 1992 में जिले के कुम्हेर कस्बे में दो समाजों के बीच आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था। इसमें 16 लोगों की मौत और 44 लोग घायल हो गए थे। 16 मृतकों में से 5 की पहचान नहीं हो सकी थी।

इन 9 दोषियों को मिली सजा

इस मामले में लख्खो, प्रेम सिंह, मानसिंह , राजवीर ,प्रीतम , पारस जैन, चेतन , शिव सिंह , गोपाल को आजीवन कारावास की सजा हुई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें