Rajasthan News: करौली. राजस्थान के करौली में सोमवार शाम करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास एक और तेज रफ़्तार ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में 2 बच्चों और 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए. हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
दोनों वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को करौली जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से गंभीर घायल महिला का जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही कलक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर स्थल पर पहुंचे एवं राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली.
करौली जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. रामकेश मीणा ने बताया अस्पताल लाए गए 13 लोग लोगों में से आठ की मौत हो चुकी थी, वहीं एक की गर्दन टेढ़ी और हैड इंजरी थी. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. चार लोगों का अभी इलाज चल रहा है. इनमें एक महिला की हालत गंभीर है. हादसे के बाद बोलेरो सवार लोगों के शव सड़क पर बिखर गए. आसपास के लोगों ने बोलेरो को सीधा करके घायलों को निकाला. एक बच्चे और 2 महिलाओं समेत चार लोगों के शव पुलिस के ट्रक से करौली अस्पताल की मोर्चरी लेकर गए.
बोलेरो पर मध्य प्रदेश का नंबर
एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया. बोलेरो पर मध्य प्रदेश का नंबर है. मृतकों की तलाशी लेने पर उनके लाइसेंस एमपी के मिले हैं. इसके अनुसार मृतक कुछ मृतक एमपी के श्योपुर के भूत कच्छा और कुछ मंडरायल के पास खिरकन गांव के हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बोलेरों के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है.
- एक पंचायत ऐसा भी, जिसे पांच साल में मिले पांच सरपंच, त्रस्त ग्रामीणों ने चुनाव को लेकर लिया बड़ा फैसला…
- हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत: NEET की कर रहा था तैयारी, सफाईकर्मी ने बेड के पास बेजान हालत में देखा शव
- मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने PK को बताया नौटंकी किशोर, कहा- पैसे के बल पर राजनीति में चमका रहे अपना नाम
- रिश्तों का कत्ल: मामूली बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी से पीट पीट कर उतारा मौत के घाट, चौंका देगी हत्या की वजह
- BJP-AAP व कांग्रेस में से किसके वादे ज्यादा दमदार, महिलाओं को आर्थिक मदद, LPG सब्सिडी से लेकर क्या-क्या फ्री