Rajasthan News: ‘द एशिया एचआरडी कांग्रेस’ ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के साथ मंडल द्वारा निर्मित कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी, जयपुर चौपाटी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए 4 पुरस्कारों से सम्मानित किया।
जयपुर के एक होटल में आयोजित भव्य समारोह में अरोड़ा को व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।
द एशिया एचआरडी कांग्रेस ने कोचिंग हब को इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर, एआईएस रेजिडेंसी को बेस्ट इनोवेशन इन प्रोडक्ट डिजाइन, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट्स को डवलपर ऑफ द ईयर (एफोर्डिंग हाउसिंग) और जयपुर चौपाटी को डवलपर ऑफ द ईयर (रिटेल) की श्रेणी में सम्मानित किया गया है।
उपलब्धियों का सारा श्रेय मंडल की टीम को
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि बेहतर लीडरशिप के साथ टीम का मजबूत होना भी बेहद जरूरी है। मंडल के अधिकारियों और कार्मिकों की टीम ने विगत 4 वर्षों में वह कर दिखाया जो पिछले कई दशकों में संभव नहीं हो पाया। मंडल के खाते में लगातार सम्मान और पुरस्कारों का आना मंडल की आमजन के प्रति प्रतिबद्धता व मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा।
मंडल के प्रोजक्ट्स की हुई जमकर सराहना
गौरतलब है कि समारोह में सराहे गए कोचिंग हब, जयपुर चौपाटी, एआईएस रेजीडेंसी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना इससे पूर्व भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासी चर्चित रह चुके हैं। प्रताप नगर और मानसरोवर में स्थापित चौपाटी के लजीज क्यूज़ीन और व्यंजनों के तो शहरवासी दीवाने हैं। चौपाटियों के शुरुआती 5 महीनों में अधिकतम फुटफाल के लिए तो दो अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं। चौपाटियों पर चलने वाला लाइव बैंड के आगंतुक खासे मुरीद हैं। प्रताप नगर में बना कोचिंग हब देश का पहला ऐसा संस्थान है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन में निजी कोचिंग संस्थान एक साथ संचालित होने को हैं। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने आवास भी गुणवत्ता और सुविधाओं के मामले में हर स्तर पर खरे उतरते हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया सर्विस (एआईएस) रेजिडेंसी देश की एकमात्र अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रेजिडेंसी है, जिसे कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा चुका है।
पुरस्कारों और सम्मानों का आंकड़ा पहुंचा दो दर्जन के पार
गौरतलब है कि आवासन आयुक्त की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 27 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड‘ और नरेडको द्वारा दिए ‘रियल एस्टेट कॉन्क्लेव’, ‘ओएमजी-बुक ऑफ रिकार्डस’ जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- INDIA गठबंधन का ‘The End’! उमर अब्दुल्ला बोले- इसे खत्म कर दो, न नेतृत्व और न ही एजेंडे को लेकर स्पष्टता, ममता-अखिलेश ने भी छोड़ा ‘हाथ’
- IAS, IPS अधिकारी के बच्चों को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण? सुप्रीम कोर्ट का याचिका पर सुनवाई से इनकार
- ओडिशा : गजपति जिले के मोहना में “भूकंप”, कोई नुकसान नहीं
- कोटा में MP के छात्र ने किया सुसाइड: JEE की तैयारी कर रहे अभिषेक ने लगाई फांसी, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
- महाकुंभ के लिए टेंट सिटी बनाने वाले ठेकेदार पर जानलेवा हमला, गुंडों ने फोड़ा सिर, आंख पर भी लगे टांके