Rajasthan News: राजस्थान के खेतड़ी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के खदान में लिफ्ट की चेन टूटने से 15 अधिकारी खदान में फंस गए।
बता दें कि उन्हें निकालने के लिए घंटों से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। फूड पैकेट्स के साथ जरूरी दवाइयां भी भेजी गई हैं, ताकि फंसे हुए लोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो. वहीं, डॉक्टरों और एंबुलेंस की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि हिन्दुस्तान कॉपर के कोलिहान खदान में 13 मई 2024 से निरीक्षण का काम चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, हिन्दुस्तान कॉपर के खदान में फंसे 15 अधिकारियों में से 3 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह हादसा तब हुआ जब कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम हिन्दुस्तान कॉपर माइन का निरीक्षण कर रही थी। टीम के सदस्य 14 मई को खदान के अंदर गए थे। तमाम तरह के काम को पूरा करने के बाद टीम लिफ्ट से वापस लौट रही थी। तभी लिफ्ट की चेन अचानक से टूट गई। इस हादसे की
पिछले 10 घंटे से भी ज्यादा के समय से बचाव कार्य चलाया जा रहा है। खदान में फंसे 15 में से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि झुंझुनू के कोलिहान में हिन्दुस्तान कॉपर की खदान है। बताया जा रहा है कि जमीन से 1875 फीट नीचे लिफ्ट की चेन टूटी है।
खदान में फंसे लोगों में से खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स यूनिट के प्रमुख जीडी गुप्ता भी शामिल हैं। इनके अलावा मुख्य सतर्कता अधिकारी (दिल्ली) उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा भी फंस गए। हादसे में फंसने वालों में विकास पारीक, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम और भागीरथ के नाम भी शामिल हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Gende ke Phool ka Sabun: गेंदे के फूल से घर पर बनाने नेचुरल साबुन, स्किन होगी साफ़ और चमकदार…
- राजस्थान PTI भर्ती 2022: हाईकोर्ट से अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत, 244 लोगों की नौकरी से संकट टला, सरकार को 26 जनवरी तक देना होगा जवाब
- Army Day: आर्मी डे परेड में गर्ल्स NCC-महिला अग्नवीर टुकड़ी ने किया मार्च पास्ट, पहली बार रोबोटिक डॉग्स ने लिया हिस्सा Watch Video
- ऐसी भी क्या जल्दी थी? बिना सेप्टिक टैंक के बनवाया दिया शौचालय, 4 साल के बाद अब खोदा जा रहा गड्ढा, आखिर भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड कौन?
- राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए सीएम नीतीश, सियासी खिचड़ी पर आनंद मोहन ने दिया बड़ा बयान