Rajasthan News: उदयपुर. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की शोभा अब जल्द ही बढ़ने वाली है. वहां जुलाई या अगस्त से लायन सफारी शुरू होगी. इसके लिए गुजरात से लायन का जोड़ा लाया जा रहा है. पार्क में प्रवेश के साथ ही एक हिस्से में करीब 20 हैक्टेयर में लायन हॉल्डिंग एरिया तैयार किया जा रहा है.

लायन हॉल्डिंग एरिया में खासतौर पर विशेष ट्रेक तैयार किया जाएगा ताकि इस ट्रेक के माध्यम से आने वाले पर्यटकों को लायन एरिया में ले जाकर उन्हें शेर दिखाए जा सके. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लायन लाने के बाद वहां आवाजाही बढ़ेगी. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए.

जल्द ही लाएंगे 10 शेर

फिलहाल तो शेर का जोड़ा लाया जा रहा है, लेकिन जानकारी के अनुसार जल्द ही करीब आठ से दस शेर लाए जाएंगे जो देशभर के अलग-अलग चिड़ियाघरों से लाए जाएंगे.

जूनागढ़ से आएंगे लायन

जूनागढ़ जू से एक नर व एक मादा शेर लाए जाएंगे. लायन सफारी विस्तार के लिए करीब पौने चार करोड़ के बजट की स्वीकृति की भी जानकारी मिली है, हालांकि फिलहाल बजट को लेकर किसी अधिकारी ने खुलकर नहीं बताया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें