Rajasthan News: जयपुर: शराब के शौकीनों को इन दिनों अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है. नया वित्त वर्ष शुरू होते ही राजस्थान में शराब और बीयर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. शराब की एक बोतल 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक महंगी हो गई है. जबकि बीयर के दाम प्रति बोतल 15 रुपए तक बढ़ गए हैं. इसके अलावा मिड रेंज की व्हिस्की के दाम भी 5 से 10 रु. तक बढ़े है.

महंगी स्कॉच के दाम 150 से 250 रुपए तक कम हुए हैं. सरकार ने एक्स डिस्टलरी प्राइज (ईडीपी) भी प्रति कार्टन 40 रुपए बढ़ा दिए है. इससे कंपनियों ने बीयर की कीमत 10 से 15 रुपए बढ़ा दी है. पिछले दिनों विभाग ने भारत निर्मित अंग्रेजी शराब पर लगने वाली 30% अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी को हटाने का फैसला किया था.

नए ठेकों के बजाय पुराने लाइसेंस रिन्यू, कुल 7665 दुकानें

इस साल सरकार ने शराब की दुकानों के लिए नए लाइसेंस जारी नहीं किए. ऐसे में प्रदेश में कोई नए ठेके नहीं खुले. पुराने लाइसेंस को ही सरकार ने आगामी एक वर्ष के लिए रिन्यू कर दिया है. प्रदेश में शराब बिक्री की कुल 7665 दुकानें हैं. इन सभी के लाइसेंस रिन्यू कर दिए गए हैं. इनमें से 1100 दुकानें ऐसी हैं जो पिछले साल से अब तक किसी ने नहीं ली. इसका कारण यह है कि आबकारी विभाग शराब बिक्री का टारगेट देता है. टारगेट से कम शराब बेची जाती है तो लाइसेंस धारक पर भारी पेनल्टी लगाई जाती है. शराब की दुकानों की कीमतें भी करोड़ों रुपए में होती है. ऐसे में 1100 दुकानें पिछले साल किसी ने नहीं खरीदी. इस साल भी ये दुकानें खाली हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें