Rajasthan News: जयपुर. आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग की सख्ती का असर दिखने लगा है। पुलिस सहित विभिन्न एजेंसियों ने रविवार को 12 करोड़ रुपए से ज्यादा के ड्रग्स, शराब, सोना, गिफ्ट आइटम्स व नकदी बरामद की। आचार संहिता लगने से अब तक का यह आंकड़ा 63.32 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद 7.48 करोड़ रुपए नकद, 28.61 करोड़ की ड्रग्स, 4 करोड़ 75 लाख की शराब और 5.76 करोड़ का सोना-चांदी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 16.72 करोड़ के लैपटॉप, प्रेशर कूकर आदि पकड़े गए जो मतदाताओं को बांटने के लिए लाए गए थे।
चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप पर अवैध शराब वितरण की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे ही एक मामले में बूंदी में महज ग्यारह मिनट में शराब जब्त कर शिकायत का निस्तारण किया गया।
आचार संहिता लगने के बाद से अब तक प्रदेशभर में कुल 2 लाख 46 हजार लीटर से ज्यादा शराब और 10 हजार 147 किलो ड्रग्स पकड़े गए। आचार संहिता लगने के बाद 1.62 करोड़ से अधिक लैपटॉप, प्रेशर कूकर व साड़ी आदि सामान जब्त किया गया, जिसको चुनाव से पहले मतदाताओं को बांटे जाने की सूचना आई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान पर अखिलेश का तंज, सोशल मीडिया पर लिखा- जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए’
- Lalluram. com के स्टिंग का असर : खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड, रिश्वत लेते खोली थी पोल
- राजधानी में VHP ने करवाया हनुमान चालीसा का पाठ: महामंडलेश्वर ने कहा- हिन्दू धर्म की शक्ति और भक्ति का जागरण
- अररिया पहुंची सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को दी 304 करोड़ 66 लाख की सौगात
- India vs England: 7 विकेट से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, अर्शदीप सिंह ने बना डाला ये महारिकॉर्ड