Rajasthan News: बनाड़ पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। जब्त किए गए शराब की अनुमानित कीमत 40 लाख की बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि भोपालगढ़ रोड फाटक से होते हुए एक ट्रक आ रहा है। जिसके जरिए शराब की तस्करी की जा रही है। इस दौरान सड़क में नाकेबंदी कर लिए गई। एक 12 चक्का ट्रक को रुकवाया गया। चालक हीराराम से ट्रक में रखे सामान के बारे में पूछा तब उसने पशुआहार होना बताया। पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो मतीरों के बीज के नीचे अवैध शराब के कार्टन मिले।
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि ट्रक चालक द्वारा इससे पहले भी भारी मात्रा में शराब का ट्रक लाया था, जोकि डूंगरगढ़ में खाली करवाया गया था। आज भी वाहन चालक यही काम करने वाले थे। इससे पहले कि उनकी योजना सफल हो पाती पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि यह ट्रक रात में जोधपुर पर रुकने वाली थी। सुबह इस ट्रक को गुजरात जाना था। ट्रक में सवार चालक सिरोही निवासी हीराराम और खलासी रामलाल के साथ धनारी खेड़ापा निवासी ईश्वरलाल को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा