Rajasthan News: उदयपुर-खेरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त कर 501 कार्टन पंजाब निर्मित शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है. ये पूरी कार्रवाई खेरवाड़ा थाना पुलिस ने थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में की गई.
पुलिस के मुताबिक अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. ट्रक में पंजाब निर्मित शराब के 501 कार्टन भरे हुए थे. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया. जब्त शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उदयपुर से खेरवाड़ा होकर अहमदाबाद की ओर जा रहे ट्रक में अवैध शराब भरी हुई है. इस पर पुलिस ने टोल नाका से पहले अहमदाबाद रोड पर नाकाबन्दी की.
ट्रक को रुकवाकर तलाशी तो पीछे प्लास्टिक के कट्टों के नीचे कपडे़ की कतरनों से भरे कट्टों की आड में कार्टन पाए गए. जिनको हटा कर चेक किया तो उक्त कट्टों के बीच शराब के कार्टन भरे पाए गए. चालक के पास शराब परिवहन व अपने कब्जे में रखने संबधी अनुज्ञापत्र एवं लाइसेंस नहीं पाया गया. शराब की गिनती करने पर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कुल 501 कार्टन भरे थे. पुलिस ने चालक मग्गाराम जाट निवासी सेतरा बाड़मेर को गिरफ्तार कर शराब एवं ट्रक जब्त किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें, मिलेगी तरक्की
- हादसा, हिंसा और खूनी खेलः 2 बाइकों के बाद आपस में भिड़े 2 समुदाय के लोग, चाकूबाजी कर किया पथराव, CEO, कोतवाल और 1 युवक घायल
- ग्वालियर में फिर हुआ ‘बापू’ के हत्यारे का महिमामंडन, हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मनाया बलिदान दिवस
- मुजफ्फरपुर के सोनारपट्टी में DRI टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद
- BIG BREAKING: भूकंप के झटकों से थर्राया गुजरात, कांप उठे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता