Rajasthan News: बीकानेर में इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने को लेकर एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी. यह घटना बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. पुलिस महिला को पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने महिला के पार्टनर को हिरासत में लिया है, जबकि महिला ने एक अन्य युवक पर भी मारपीट का आरोप लगाया है.

युवक का आरोप है कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी. बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि महिला शादीशुदा है और वह पिछले 6 महीनों से अपने पार्टनर के साथ रह रही थी. विवाद की शुरुआत इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने से हुई, जिसके बाद युवक ने महिला की पिटाई कर दी. पीड़िता का कहना है कि उसे लोहे की रॉड से मारा गया है, जिससे उसके शरीर पर गहरे चोट और खरोंच के निशान हैं.
महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. एक अन्य युवक के बारे में भी जांच की जा रही है. मामले की जांच सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज को सौंपी गई है.
पढ़ें ये खबरें भी
- MLA सैलरी बढ़ोतरी पर सियासी घमासान: जनता के गुस्से के आगे BJP-BJD एकजुट, फैसले पर पुनर्विचार की मांग
- ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ उत्तराखण्ड के टीजर और पोस्टर का CM धामी ने किया विमोचन, कहा- डॉक्यूमेंट्री में सामूहिक प्रयास और
- पनागर लूटकांड: घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स संचालक पिता-पुत्र पर बरसाई थी गोलियां
- दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश : बाइक सवार तीन बदमाशों ने होटल संचालक को ओवरटेक कर रोका, सोने की चेन और अंगूठी उतरवाने के दौरान शोर मचाने पर भागे लुटेरे
- पंजाब में लोकतंत्र की नहीं, लाठी तंत्र की हुई जीत : तरुण चुघ



