Rajasthan News: बीकानेर में इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने को लेकर एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी. यह घटना बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. पुलिस महिला को पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने महिला के पार्टनर को हिरासत में लिया है, जबकि महिला ने एक अन्य युवक पर भी मारपीट का आरोप लगाया है.

युवक का आरोप है कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी. बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि महिला शादीशुदा है और वह पिछले 6 महीनों से अपने पार्टनर के साथ रह रही थी. विवाद की शुरुआत इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने से हुई, जिसके बाद युवक ने महिला की पिटाई कर दी. पीड़िता का कहना है कि उसे लोहे की रॉड से मारा गया है, जिससे उसके शरीर पर गहरे चोट और खरोंच के निशान हैं.
महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. एक अन्य युवक के बारे में भी जांच की जा रही है. मामले की जांच सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज को सौंपी गई है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Champawat: प्रबुद्ध नागरिकों से CM धामी ने किया संवाद, कहा- चंपावत से ही आदर्श उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त होगा
- संगठन सृजन अभियान : कांग्रेस में शहर और जिला अध्यक्ष बनने दावेदारों की होड़, 32 लोगों ने दिया आवेदन, जानिए कौन-कौन नेताओं ने की दावेदारी
- सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का सीएम धामी शुभारंभ, कहा- सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन
- हिन्दी विरोध: तमिलनाडु सरकार राज्य में हिंदी होर्डिंग्स और फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने पेश करेगी विधेयक
- झारखंड में छात्रा की मौत से मचा हड़कंप: चप्पल पहनकर स्कूल आने पर प्रिंसिपल ने मारा था थप्पड़, एक महीने बाद तोड़ा दम