Rajasthan News: बीकानेर में इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने को लेकर एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी. यह घटना बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. पुलिस महिला को पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने महिला के पार्टनर को हिरासत में लिया है, जबकि महिला ने एक अन्य युवक पर भी मारपीट का आरोप लगाया है.
युवक का आरोप है कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी. बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि महिला शादीशुदा है और वह पिछले 6 महीनों से अपने पार्टनर के साथ रह रही थी. विवाद की शुरुआत इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने से हुई, जिसके बाद युवक ने महिला की पिटाई कर दी. पीड़िता का कहना है कि उसे लोहे की रॉड से मारा गया है, जिससे उसके शरीर पर गहरे चोट और खरोंच के निशान हैं.
महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. एक अन्य युवक के बारे में भी जांच की जा रही है. मामले की जांच सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज को सौंपी गई है.
पढ़ें ये खबरें भी
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: नियम में संशोधन के बाद अब EVM से होगा मतदान, आरक्षण रोस्टर का राजपत्र में हुआ प्रकाशन
- ‘पापा मैं किडनैप हो गया हूं, किडनैपर को पैसे भेज दो…’, शौक पूरा करने बेटे बेटे ने रच डाली अपने ही अपहरण की कहानी
- नहीं देखी होगी ऐसी आनोखी शादी… ट्रैफिक पुलिस ने निभाई दुल्हन पक्ष की सारी जिम्मेदारी, तो बराती बनकर पहुंचे पत्रकार
- खालिस्तानी आंतकी पन्नू हत्या की साजिश: केंद्रीय कमेटी ने आरोपी एजेंट पर की कार्रवाई की मांग
- लखमा की गिरफ्तारी पर PCC चीफ बैज का बयान, कहा – प्रदेश में अब जो भी भ्रष्टाचार पर सवाल करेगा उसे मार दिया जाएगा या जेल भेज दिया जाएगा…