Rajasthan News: बीकानेर में इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने को लेकर एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी. यह घटना बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. पुलिस महिला को पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने महिला के पार्टनर को हिरासत में लिया है, जबकि महिला ने एक अन्य युवक पर भी मारपीट का आरोप लगाया है.

युवक का आरोप है कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी. बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि महिला शादीशुदा है और वह पिछले 6 महीनों से अपने पार्टनर के साथ रह रही थी. विवाद की शुरुआत इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने से हुई, जिसके बाद युवक ने महिला की पिटाई कर दी. पीड़िता का कहना है कि उसे लोहे की रॉड से मारा गया है, जिससे उसके शरीर पर गहरे चोट और खरोंच के निशान हैं.
महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. एक अन्य युवक के बारे में भी जांच की जा रही है. मामले की जांच सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज को सौंपी गई है.
पढ़ें ये खबरें भी
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया