Rajasthan News: बीकानेर में इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने को लेकर एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी. यह घटना बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. पुलिस महिला को पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने महिला के पार्टनर को हिरासत में लिया है, जबकि महिला ने एक अन्य युवक पर भी मारपीट का आरोप लगाया है.

युवक का आरोप है कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी. बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि महिला शादीशुदा है और वह पिछले 6 महीनों से अपने पार्टनर के साथ रह रही थी. विवाद की शुरुआत इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने से हुई, जिसके बाद युवक ने महिला की पिटाई कर दी. पीड़िता का कहना है कि उसे लोहे की रॉड से मारा गया है, जिससे उसके शरीर पर गहरे चोट और खरोंच के निशान हैं.
महिला ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. एक अन्य युवक के बारे में भी जांच की जा रही है. मामले की जांच सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज को सौंपी गई है.
पढ़ें ये खबरें भी
- 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा चकनाचूर? विराट को चाहिए सिर्फ इतनी सेंचुरी, फिर खत्म हो जाएगी सचिन की बादशाहत
- बड़ी खबर : राजनांदगांव जिले में धर्मांतरण नेटवर्क की परतें खुलीं, कई जिलों तक फैली जांच, डिजिटल साक्ष्य और विदेशी उपकरण जब्त
- ईरान से शुक्रवार तक लौट सकता है कश्मीरी छात्रों का पहला बैच, ईरान जल्द से जल्द छोड़ने की मिली है सलाह
- शर्मनाक: सुनसान खेत में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, नाबालिग आरोपी युवक गिरफ्तार
- शराब घोटाला मामला : पूर्व मंत्री कवासी लखमा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई अब 20 को


