Rajasthan News: जयपुर. लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग का सर्टिफिकेशन कार्यक्रम शुरू हो गया है. इस क्रम में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग द्वारा इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम), नई दिल्ली में आम चुनाव के संबंध में ट्रेनिंग दी जा रही है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी शुरू कर दी गयी है, इसके लिये प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा रिटर्निंग अधिकारियों को आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण के तीन चरण
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को तीन अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रथम चरण 21-22 दिसंबर को संपन्न हुआ और अगला चरण 26-27 दिसंबर को होगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार, तीसरा और अंतिम चरण 28-29 दिसंबर को आयोजित होगा.
26 एवं 27 दिसंबर को चुरू, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं एवं जोधपुर जिलो के लिए प्रशिक्षेण होगा. अगले बैच में 28 एवं 29 दिसंबर को करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक एवं उदयपुर का प्रशिक्षण होगा. इससे पूर्व 21 एवं 22 दिसंबर को अजमेर, अलवर, बासंवाड़ा, बारां, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा और झालावाड़ जिलो के अधिकारियों का प्रशिक्षण हो चुका है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Dev Darshan : महाशिवरात्रि पर जरूर करें इस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन, मनोकामना पूरी करने दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु
- ‘मुझे नौलखा मंगवा दे रे ओ सैया दीवाने…’, सरस्वती पूजन के दौरान सरकारी शिक्षिका ने फिल्मी गाने पर किया अमर्यादित डांस, Video वायरल
- IND vs ENG 1st ODI: पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, श्रेयस-शुभमन और अक्षर ने खेली अर्धशतकीय पारी
- Delhi Election: दिल्ली में Congress ने स्वीकारी हार! रिजल्ट से पहले पार्टी में कलह, संदीप दीक्षित पर कांग्रेस उम्मीदवार ने लगाया ये गंभीर आरोप
- ‘जैसे ही चुनाव की हताशा नजदीक होती है…,’ अखिलेश यादव पर मंत्री ओपी राजभर का निशाना, जानिए क्या कहा?