Rajasthan News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता का हर सांसद पांच लाख वोट से जीतकर लोकसभा में जायेगा। साथ ही 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी।
शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये 60 प्रतिशत टिकट को अंतिम रूप दिया जा चुका है और बाकी टिकटों पर भी जल्दी फैसला कर लिया जाएगा। उन्होंने विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए एलईडी रथों को रवाना करने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी लोगों से सुझाव इकट्ठा करने के लिए एलईडी रथ भेज रही है जिसे पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा।
सीएम भजन लाल शर्मा ने जीत का बड़ा दावा करते हुए कहा कि ‘‘राजस्थान में लगातार दो बार से (भाजपा की) 25-25 सीटें आ रही हैं। अबकी बार भी 25 सीट आयेंगी और हमारा हर सांसद पांच लाख वोट से जीतकर लोकसभा में जायेगा और मोदी जी को मजबूत करेगा.” उन्होंने कहा, “आज हमारी पार्टी देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो ये हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत है.”
कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आमजन के सुझाव से विकसित भारत संकल्प पत्र तैयार हो रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत: अब गाइडलाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, वास्तविक मूल्य पर मिल सकेगा बैंक लोन, जानें पूरी डिटेल्स
- सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक की सर्विसिंग करवाकर लौट रहे थे घर
- घुटनों पर UP सरकार का ‘सिस्टम’: धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग कर रहे भू-माफिया, SDM ने लिखा पत्र, कार्रवाई करने में पुलिस के फूल रहे हाथ-पांव, कहीं सेटिंग तो नहीं?
- तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच
- IPL Auction : यूपी के 25 खिलाड़ी IPL की नीलामी में शामिल, BCCI ने जारी की सूची