नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को सीआरपीएफ जवान हेमराज मीना की बेटी की शादी में शामिल हुए. हेमराज 2019 में राजस्थान के सांगोद शहर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.
स्पीकर के कार्यालय ने बताया कि बिरला शहीद की विधवा मधुबाला मीना से किया वादा पूरा करते हुए मायरा लेकर गए थे. यह एक पारंपरिक शादी का तोहफा है, जो एक भाई अपनी बहन के परिवार को बेटी की शादी के दौरान देता है.
कार्यालय ने कहा कि सैनिक की शहादत के बाद यह मीना परिवार में पहला जश्न था, और बिरला ने सभी रस्मों में हिस्सा लिया. समारोह में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी स्पीकर के साथ शामिल हुए.