Rajasthan News: ब्यावर। राजस्थान के ब्यावर जिले का एक युवक रूस में नौकरी के नाम पर भेजे जाने के बाद यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में फंस गया है। युवक करीब एक महीने से लापता है। परिजनों का दावा है कि ब्यावर के युवक समेत लगभग 34 भारतीय वहां युद्ध प्रभावित इलाके में फंसे हुए हैं।

नाई कला कुंडाल गांव निवासी गोकुल सिंह 13 सितंबर को कमाने के लिए रूस रवाना हुआ था। शुरुआती दिनों में वह रूस में काम कर रहा था और परिवार से नियमित संपर्क में था। परिजनों के अनुसार, गोकुल से आखिरी बार 8 नवंबर को बात हुई थी। उसने वीडियो कॉल पर बच्चों से बात की और खुद को सुरक्षित बताया। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है।
गोकुल से संपर्क टूटने के बाद परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। मां हाजी देवी की तबीयत भी बिगड़ गई है और उनका घर पर ही इलाज चल रहा है। गोकुल की पत्नी ने बताया कि आखिरी बातचीत के दौरान उसने बच्चों और परिवार का ध्यान रखने की बात कही और रोते हुए फोन काट दिया। इसके बाद दोबारा संपर्क नहीं हो सका।
परिजनों के अनुसार, गोकुल को रूस में टाइल्स फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर विदेश भेजा गया था। इसके लिए परिवार ने कर्ज लेकर पैसों की व्यवस्था की, जिससे अब आर्थिक संकट भी गहरा गया है।
परिवार का आरोप है कि गोकुल को रूस में बंगला और 10 बीघा जमीन देने का लालच देकर यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में पहुंचा दिया गया। जसवंत नामक व्यक्ति ने 13 नवंबर को परिजनों को जानकारी दी थी कि गोकुल को धोखे से युद्ध प्रभावित इलाके में भेज दिया गया है।
परिजनों का कहना है कि एजेंट के अनुसार वहां करीब 34 भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें गोकुल भी शामिल है। मां, पत्नी और भाई बालू सिंह समेत पूरा परिवार उसकी सकुशल वापसी की गुहार लगा रहा है और सरकार से मदद की मांग कर रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- पटना पुलिस लाइन में केंद्रीयकृत रसोई सह भोजनालय का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों को मिलेगा सस्ता और पौष्टिक भोजन
- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा! तुषार हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
- SIR को लेकर सियासी घमासान, पक्ष और विपक्ष आमने – सामने, दिल्ली रैली पर BJP ने किया हमला, RJD ने बताया वोट की डकैती
- CG News: सराफा कारोबारी से 29 लाख की उठाईगिरी, जांच में जुटी पुलिस…
- लेडीज टॉयलेट का इस्तेमाल करेंगे जिला अस्पताल के पुरुष मरीज: प्रबंधन ने चस्पा की अजीबोगरीब नोटिस, अंदर जाने में झिझक रहे लोग


