Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थानवासियों के लिए प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने के लिए स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को महाकुंभ तक आसानी से पहुंचाने का है। इन ट्रेनों का संचालन प्रमुख शहरों से किया जाएगा, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
स्पेशल ट्रेन सेवाएं

रेलवे ने दो प्रमुख स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं:
साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल (09421/09422):
यह ट्रेन साबरमती से बनारस तक 3 ट्रिप करेगी, जिनकी तिथियां 19, 23 और 26 जनवरी हैं। साबरमती से सुबह 10:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुंचेगी। बनारस से साबरमती के लिए वापसी ट्रेन 20, 24 और 27 जनवरी को शाम 7:30 बजे रवाना होगी और मध्य रात्रि 1:25 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव कई प्रमुख शहरों पर होगा, जैसे गांधीनगर, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, आगरा फोर्ट, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर। इसमें 20 डिब्बे होंगे, जिसमें 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।
उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल (09609/09610):
यह ट्रेन उदयपुर से धनबाद के लिए चलने वाली है। 19 जनवरी को उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 1:00 बजे रवाना होकर जयपुर पर 20:55 बजे ठहरेगी और अगले दिन रात 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 21 जनवरी को धनबाद से रात 11 बजे रवाना होकर जयपुर पर रात 1:30 बजे और उदयपुर 9:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 24 डिब्बे होंगे, जिसमें 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।
इस ट्रेन का ठहराव उदयपुर के रामप्रताप स्टेशन, मावली, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, आगरा फोर्ट, इटावा, फतेहपुर, प्रयागराज, गया, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमोह और कई अन्य स्टेशनों पर होगा।
पढ़ें ये खबरें
- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बने सीएम धामी, संस्था की भूमिका को सराहा
- CG News : बर्तन बदलने के बहाने महिलाओं से ठगी, शातिर महिला सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार
- मंदसौर में सनसनीखेज गोलीकांड: घर में घुसकर दो लोगों की हत्या, फिर हमलावर ने खुद किया सुसाइड
- New Year 2026 : सीएम योगी ने ईसवी सन् 2026 के शुभारम्भ पर दी बधाई, जनता की सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए की कामना
- अजब-गजब फर्जीवाड़ा: रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के सिग्नेचर से जारी हुए GIS मैपिंग नोटिस, भाजपा पार्षद की शिकायत पर एक्शन

