
Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थानवासियों के लिए प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने के लिए स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को महाकुंभ तक आसानी से पहुंचाने का है। इन ट्रेनों का संचालन प्रमुख शहरों से किया जाएगा, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
स्पेशल ट्रेन सेवाएं

रेलवे ने दो प्रमुख स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं:
साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल (09421/09422):
यह ट्रेन साबरमती से बनारस तक 3 ट्रिप करेगी, जिनकी तिथियां 19, 23 और 26 जनवरी हैं। साबरमती से सुबह 10:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुंचेगी। बनारस से साबरमती के लिए वापसी ट्रेन 20, 24 और 27 जनवरी को शाम 7:30 बजे रवाना होगी और मध्य रात्रि 1:25 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव कई प्रमुख शहरों पर होगा, जैसे गांधीनगर, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, आगरा फोर्ट, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर। इसमें 20 डिब्बे होंगे, जिसमें 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।
उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल (09609/09610):
यह ट्रेन उदयपुर से धनबाद के लिए चलने वाली है। 19 जनवरी को उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 1:00 बजे रवाना होकर जयपुर पर 20:55 बजे ठहरेगी और अगले दिन रात 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 21 जनवरी को धनबाद से रात 11 बजे रवाना होकर जयपुर पर रात 1:30 बजे और उदयपुर 9:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 24 डिब्बे होंगे, जिसमें 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।
इस ट्रेन का ठहराव उदयपुर के रामप्रताप स्टेशन, मावली, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, आगरा फोर्ट, इटावा, फतेहपुर, प्रयागराज, गया, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमोह और कई अन्य स्टेशनों पर होगा।
पढ़ें ये खबरें
- IML 2025: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर फाइनल में किया प्रवेश, युवराज ने जड़ी शानदार फिफ्टी, आज खेला जाएगा लीग का दूसरा सेमीफाइनल
- होली के रंग में डूबे एमपी के सीएम, डॉ. मोहन यादव ने ‘बम लहरी’ गाना गाकर बांधा समा, कलाकारों संग जमकर थिरके
- विष्णुदेव का सुशासन : साय सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खोला पिटारा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा को दी सौगात
- Delhi Capitals New Captain: दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, राहुल नहीं ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
- Holi 2025: MP में यहां आज भी पत्थरों से जलाई जाती है होलिका, परिवार ने ‘हीरे’ की तरह संभाल रखा है पत्थर