Rajasthan News: जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महाराजा सूरजमल जी देश के गौरव हैं. उन्होंने देश के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है. वे देश के लिए ज्योतिपुंज हैं जिनके प्रकाश में हम सुशासन की राह पर आगे बढ़ रहे हैं. उनके शासन के दौरान सभी लोगों को समान अधिकार प्राप्त थे.
हमारी सरकार भी महाराजा सूरजमल के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर प्रदेश में सभी को समान अधिकार और सम्मान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. सीएम कल महाराजा सूरजमल जी के 260वें बलिदान दिवस पर आयोजित पुष्पांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि महाराजा सूरजमल जी के कार्यों और सिद्धान्तों के अनुरूप समाज के कमजोर तबके को सशक्त बनाया जाए और प्रदेश के सभी लोगों को न्याय सुनिश्चित हो.
लोहागढ़ दुर्ग महाराजा सूरजमल के शोर्य का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा सूरजमल की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा निर्मित लोहागढ़ दुर्ग को कभी कोई भेद नहीं पाया. इस किले पर कई आक्रमण हुए लेकिन यह भारत का एकमात्र अजेय दुर्ग है. महाराजा सूरजमल भी जिंदगीभर अजेय रहे तथा अनेक युद्ध लड़े और सभी युद्धों में अपनी वीरता और शौर्य से विजय प्राप्त की.
न्यायप्रिय शासक थे महाराजा सूरजमल
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा सूरजमल ऐसे महान व्यक्तित्व थे जिनमें सभी सद्गुणों का समावेश था तथा वे वीर, धीर, गंभीर, उदार, दूरदर्शी और न्यायप्रिय शासक थे. वे न सिर्फ एक पराक्रमी योद्धा थे बल्कि एक दयालु शासक भी थे, जो हमेशा जरूरतमंदों लोगों की सहायता हेतु तत्पर रहते थे. वे भारतीय संस्कृति के सच्चे प्रतीक थे, जो मेल-मिलाप, सहअस्तित्व और समावेशी सोच को बढ़ावा देते थे. उनके शासन के दौरान सभी को सम्मान व उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाता था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Dev Darshan : महाशिवरात्रि पर जरूर करें इस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन, मनोकामना पूरी करने दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु
- ‘मुझे नौलखा मंगवा दे रे ओ सैया दीवाने…’, सरस्वती पूजन के दौरान सरकारी शिक्षिका ने फिल्मी गाने पर किया अमर्यादित डांस, Video वायरल
- IND vs ENG 1st ODI: पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, श्रेयस-शुभमन और अक्षर ने खेली अर्धशतकीय पारी
- Delhi Election: दिल्ली में Congress ने स्वीकारी हार! रिजल्ट से पहले पार्टी में कलह, संदीप दीक्षित पर कांग्रेस उम्मीदवार ने लगाया ये गंभीर आरोप
- ‘जैसे ही चुनाव की हताशा नजदीक होती है…,’ अखिलेश यादव पर मंत्री ओपी राजभर का निशाना, जानिए क्या कहा?