Rajasthan News: प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व बहुत विराट और विश्व वंदनीय है। राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा में प्रताप टूरिस्ट सर्किट के लिए 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। उप मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को लेकर हितधारकों के सुझाव प्राप्त करने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि टूरिस्ट सर्किट में यथासंभव महाराणा प्रताप से जुड़े सभी प्रमुख स्थलों को शामिल किया जाएगा। इसमें प्रयास रहेगा कि उन स्थलों पर अवस्थित ऐतिहासिक धरोहरों को यथावत रखते हुए उन्हें संरक्षित कर साफ-सफाई, सुरक्षा, लाइटिंग, ऑडियो गाईड, साउण्ड, पर्यटकों के लिए सुविधाएं, पेयजल, बैठक आदि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने धरोहर से छेड़छाड़ न करने व उसे मूल स्वरूप में ही संरक्षित करने के साथ-साथ धरोहर के प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया पर प्रमोशन तथा उसकी मार्केटिंग पर ध्यान दिया जाएगा ताकि अधिकाधिक पर्यटक इनकी ओर आकर्षित हो। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार ने कई स्थानों पर बड़ा बजट खर्च किया परंतु व्यवस्थित कार्ययोजना के अभाव में कोई सुधार नहीं दिखा।

केवड़िया की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास म्यूजियम बने

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रताप टूरिस्ट सर्किट में अतिरिक्त नवीन निर्माण के बजाए विरासत को संरक्षित करने पर फोकस रहे तो बेहतर रहेगा। इसके अलावा गुजरात के केवडिया में स्टेच्यू ऑफ युनिटी के समीप बनाए गए म्यूजियम की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास म्यूजियम बनाया जा सकता है। इसके माध्यम से पर्यटकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों को मेवाड़ और महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास से रूबरू होने का अवसर मिल सके।

एयरपोर्ट पर बने टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर

उप मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, हाईवे और प्रमुख मार्गों पर इन पर्यटन स्थलों की दिशा व दूरी बताने वाले साईनेज स्थापित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट पर भी महाराणा प्रताप से जुड़े पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं होने पर कहा कि एयरपोर्ट टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर विकसित किया जाना चाहिए, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को एयरपोर्ट पर ही क्षेत्र के प्रमुख स्थलों तथा वहां तक पहुंचने के मार्ग व साधनों की जानकारी मिल सके।

जनप्रतिनिधि सबसे बड़े इंफ्लूएजर्स

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रताप टूरिस्ट सर्किट परियोजना में प्रचार-प्रसार और विशेष कर सोशल मीडिया पर प्रचार को लेकर भी विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को इंगित करते हुए कहा कि आप सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और सबसे बड़े इंफ्लूएंजर्स हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर उनकी तथ्यात्मक जानकारी के साथ अपने सोशल मीडिया हैण्डल पर पोस्ट साझा करने का आह्वान किया, ताकि अधिक से अधिक लोग इन स्थलों के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर वहां तक पहुंच सकें।

पढ़ें ये खबरें भी