Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में कालाडेरा रीको स्थित लोहा ढलाई की फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फटने से दर्जनों मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही कालाडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए कालाडेरा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से कई गंभीर घायलों को चोमूं के बराला और केआर मेमोरियल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया.

जानकारी आ रही है कि कालाडेरा फैक्ट्री में लोहा ढलाई का कार्य किया जा रहा है. इसी दौरान फैक्ट्री में लगी भट्टी में तेज धमाके की आवाज से साथ विस्फोट हो गया. इस हादसे में करीब 17 लोग घायल हुए हैं. जिनमें गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों को जयपुर रैफर किया गया है.

बता दें कि फैक्ट्री का मुख्य दरवाजा घटना के वक्त बंद पड़ा हुआ था. जिसके कारण मजदूर बाहर नहीं निकल पाए और मजदूरों में अफरा तफरी मच गई. इस वजह से दर्जनभर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये खबरें भी पढ़ें