
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर से बड़ी घटना सामने आ रही है। महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे की है। हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती दो बच्चों की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही इस पूरे मामले की जांच कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अब देवभूमि में भी होगा दिल्ली जैसा अमृत उद्यान, राष्ट्रपति आशियाने में ‘सार्वजनिक पार्क’ की आधारशिला रखेंगी महामहिम
- रायपुर में गोली चलने से इलाके में हड़कंप, घटना की जांच में जुटे SSP समेत पुलिस के वरिष्ठ अफसर
- बैतूल में बड़ा हादसा: कोयला खदान की छत गिरी, मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत
- जवान की हत्या मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, जनपद सदस्य समेत 4 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
- TI ने मौत को लगाया गले: घर पर गोली मारकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंचे SP और विधायक