Rajasthan News: जयपुर जिले के दूदू ब्लॉक के रहलाना गांव में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रॉयल्स चिल्ड्रन एकेडमी की स्कूल बस का स्टीयरिंग फेल हो गया और बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में चार बच्चे घायल हो गए जिन्हें तुरंत दूदू अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया, जिसके बाद चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। टक्कर के बाद बस में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। गंभीर बात यह रही कि हादसे के तुरंत बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बस लंबे समय से खराब हालत में थी और कई बार शिकायत करने के बावजूद उसकी मरम्मत नहीं करवाई गई। लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है।
पुलिस हादसे की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि स्कूल वाहनों की फिटनेस और सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
पढ़ें ये खबरें
- EXCLUSIVE: तेंदुआ हत्याकांड में महेंद्र गोयनका को भेजा जाएगा नोटिस, फैक्ट्री के नाम पर 250 एकड़ जमीन में हो रही थी खेती, अब जमीन उगल रही जानवरों की लाशें! कारोबारी के आरोप पर पूर्व मंत्री संजय पाठक खामोश
- CG Accident News: 7 बच्चों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
- जौनपुर में युवती से गैंगरेप: आरोपी ने धोखे से मिलने बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर बुझाई हवस की प्यास
- गुना हत्याकांड का आरोपी निकला BJP बूथ अध्यक्ष: पार्टी ने महेंद्र नागर को किया निष्कासित, किसान पर थार चढ़ाकर बेटी के फाड़े थे कपड़े
- ‘छठ हमारी सनातन संस्कृति की उज्ज्वल परंपरा का प्रतीक…’, CM धामी ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, प्रदेश की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना
