Rajasthan News: राजस्थान के औद्योगिक शहर कोटा में आज आयकर विभाग ने मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दिल्ली से आई टीम ने कंपनी के जिंक और माइनिंग व्यवसाय से जुड़े लगभग 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। अधिकारियों की टीम इन ठिकानों पर दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है।

छापेमारी की शुरुआत कंपनी के मुख्य प्लांट से हुई, जो कोटा के औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 5 में स्थित है। अचानक पहुंची जांच टीम से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें कंपनी के खातों में वित्तीय अनियमितताओं और कर चोरी की आशंका जताई गई है।
आयकर अधिकारियों ने कंपनी के प्लांट, कॉर्पोरेट ऑफिस और प्रबंधन से जुड़े प्रमुख लोगों के आवास सहित सभी परिसरों को सील कर दिया है। किसी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। जांच टीम सभी वित्तीय लेन-देन, बैंक खातों, बिल और कंप्यूटर रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कंपनी ने अपनी आय छुपाई है या फर्जी कंपनियों के जरिए अवैध लेन-देन किए हैं।
मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिमिटेड जिंक और खनन उद्योग में एक बड़ा नाम है। ऐसे में इस कार्रवाई ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। माना जा रहा है कि यह जांच केवल कोटा तक सीमित नहीं है और कंपनी के दिल्ली व अन्य शहरों में मौजूद कार्यालयों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
आयकर विभाग की छापेमारी क्या होती है?
आयकर विभाग की छापेमारी आमतौर पर तब की जाती है जब किसी व्यक्ति या कंपनी के खिलाफ कर चोरी या अघोषित आय के ठोस सबूत मिलते हैं। इसका मकसद अघोषित संपत्ति, कैश, सोने-चांदी और अन्य कीमती सामान जब्त करना होता है। बड़ी कंपनियों के मामले में यह एक साथ कई ठिकानों पर की जाती है ताकि सबूत नष्ट न हो सकें। अधिकारियों को किसी पूर्व सूचना की जरूरत नहीं होती, और वे दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक डेटा को अपने कब्जे में ले लेते हैं। इस प्रक्रिया में कई दिन लग सकते हैं जब तक सभी महत्वपूर्ण सबूत जब्त न हो जाएं।
पढ़ें ये खबरें
- सरकारी अस्पताल से बच्ची की चोरी: दो दिन पहले हुआ था जन्म, CCTV में नवजात को ले जाते दिखी महिला
- सेहत और स्किन के लिए नुकसानदायक है चीनी वाली चाय, जानिए फीकी चाय पीने के हैं कई फायदे …
- कमिश्नर ने SC के फैसले के खिलाफ जाकर जारी कर दिया आदेश, लड्डू भी बंट गए, 24 घंटे के अंदर आ गया तबादला आदेश
- CG Suicide News : फार्मेसी की छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, मचा हड़कंप
- ‘कश्मीर पर भारत का अवैध कब्जा है…,’ OIC ने भारत के खिलाफ उगला जहर; इस्लामिक देशों के संगठन के बयान पर खुश हो गए पीएम शहबाज शरीफ
