Rajasthan News: जयपुर. चारदीवारी में हाल ही एक दुर्घटना को सांप्रदायिक माहौल देने के विरोध में जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार सुबह 10 बजे सर्व समाज की ओर से बड़ी चौपड़ पर महाधरना दिया जाएगा. साथ ही दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रहेंगे. परकोटा क्षेत्र के प्रमुख व्यापार मंडलों, संत समाज और विभिन्न समाजों ने धरने को समर्थन दिया है.

उधर, मंगलवार को विभिन्न हिंदूवादी और व्यापारिक संगठनों की बैठकें हुईं, जिसमें उक्त घटना को मॉब लिंचिंग का नाम देकर हिन्दू परिवारों को प्रताड़ित करने का कड़ा विरोध किया है.

व्यापारियों को मिले उचित सुरक्षा

जयपुर व्यापार महासंघ ने राजधानी के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बुधवार सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक सांकेतिक रूप से बंद रखने का समर्थन किया है. महासंघ द्वारा जारी सूचना के अनुसार कतिपय असामाजिक तत्वों ने कानून हाथ में लेकर जयपुर के व्यापार जगत को बंदी बना लिया. उधर, संरक्षक वीरेंद्र राणा, अध्यक्ष सुभाष गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी की अगुवाई में जयपुर के विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को महाधरने को सफल बनाने की रणनीति बनाई.

वैशाली नगर, अजमेर रोड, सांगानेर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, कालवाड़ रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड के व्यापारियों और औद्योगिक संगठनों ने भी तीन घंटे के बंद को समर्थन दिया है. जयपुर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भी सोशल नेटवर्क पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुटने का आहवान किया. सह संयोजक राजकुमार शर्मा ने बताया कि ऐसी घटना से सर्व समाज में रोष व्याप्त है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें