Rajasthan News: रेलवे अस्पताल अजमेर के शिशु रोग वार्ड में कथित लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। गौतम नगर निवासी हरीश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी साढ़े तीन साल की बेटी को अस्पताल में एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज ड्रिप चढ़ा दी गई, जिससे बच्ची की तबीयत को लेकर परिवार बेहद चिंतित है।

बुखार में भर्ती, एक्सपायर्ड ड्रिप चढ़ाई
हरीश कुमार ने बताया कि उन्होंने 7 अप्रैल को अपनी बेटी को तेज़ बुखार की शिकायत पर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने मार्च 2025 में एक्सपायर हो चुकी ग्लूकोज ड्रिप का इस्तेमाल किया।
नर्सिंग स्टाफ ने दी धमकी
हरीश का कहना है कि जब उन्होंने ड्रिप की एक्सपायरी डेट पर आपत्ति जताई, तो पहले स्टाफ ने मामले को नजरअंदाज किया। बाद में गलती स्वीकार करते हुए कथित तौर पर कहा गया, “अब जो करना है, कर लो।” हरीश ने इस मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से भी की, लेकिन उन्हें आश्वस्त किया गया कि इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है।
बेटी की तबीयत अब भी चिंताजनक
हरीश ने बताया कि उनकी बेटी की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन खाना खाते ही वह उल्टी कर देती है, जिससे परिवार को भविष्य में किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का डर सता रहा है। उन्होंने मांग की है कि रेलवे अस्पताल प्रशासन लिखित में यह आश्वासन दे कि बच्ची को अगामी तीन महीनों तक इस लापरवाही का कोई स्वास्थ्य नुकसान नहीं होगा। अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उसकी ज़िम्मेदारी अस्पताल की होगी।
रेलवे प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रेलवे चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर इस घटना की जांच कर रही हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : बारिश में टापू बन जाते हैं 30 गांव, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई में सरकार ने दी पुल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को HC से राहत : फर्जी डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
- जंगल में लाश मिलने से हड़कंप: दोनों हाथ रस्सी से बंधे, शव में पड़े कीड़े
- मोदी की गारंटी लागू करवाने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया आंदोलन का शंखनाद, 16 जुलाई को सभी जिलों में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
- ‘धिक्कार है ऐसे लोगों पर’, जानें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के लिए क्यों कही ये बात?