![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: अजमेर के मदार स्टेशन के पास रेल हादसे की खबर आ रही है। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी मिल रही है कि अहमदाबाद साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन संख्या 12548 के चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/Rajasthan-Rail-Accident-1.jpg)
अचानक तेज धमाके से सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार हादसा देर रात 1.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिंग्नल के पास हुआ।
गाड़ी संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट के अचानक बेपटरी होने से इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई है तथा ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त ट्रेन के पीछे वाले कोचों को अजमेर लाया जा रहा है।
ये ट्रेने हुईं रद्द
- गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।
इन गाड़ियों का मार्ग हुआ परिवर्तित
- गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
- गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Saurabh Sharma Case: कैश और गोल्ड कांड पर उमा भारती बोलीं- घोटाला गंभीर मसला, इधर उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा- नियुक्ति कैसे हुई जांच वहीं से हो
- No 1 Car of 2024 in India: मारुति की ये कार बनी बनी नंबर 1, जानिए SUV सेगमेंट में किसका दबदबा…
- भाजपा ने कार्टून के जरिए फिर किया कांग्रेस पर हमला, कहा- भूपेश के आतंक से खुद त्रस्त थे कांग्रेसी…
- धन कुबेर निकला शिक्षकः बाप बेटे के नाम पर करीब 90 जमीनों के कागजात, लाखों के गहने और बैंक अकाउंट, लोकायुक्त ने कल मारा था घर और फार्म हाउस पर छापा
- सिल्वर लाइन अपार्टमेंट पर नहीं चलेगा बुलडोजर, हाईकोर्ट ने जारी किया फरमान, एलडीए को 4 हफ्ते में देना होगा जवाब