Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट, जयपुर को चार दिन तक लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सोमवार से गुरुवार तक हाईकोर्ट को धमकी भरे ईमेल भेजे गए, जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। गुरुवार को मतदान के दौरान भी धमकी मिलने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

लगातार मिल रही धमकियों के कारण हाईकोर्ट की कार्यवाही प्रभावित हुई। वकीलों का कहना है कि अहम मामलों की सुनवाई बाधित हो रही है। एडवोकेट आनंद शर्मा के अनुसार, इस तरह की धमकियों से कई महत्वपूर्ण फैसले टल जाते हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ता है।
जांच में सामने आया है कि जिस ईमेल आईडी से राजस्थान हाईकोर्ट को धमकी दी गई, उसी आईडी से तमिलनाडु के डीजीपी के आधिकारिक ईमेल पर भी संदेश भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक, यह मेल [email protected]
आईडी से आया था।
ईमेल में लिखा गया था कि जयपुर हाईकोर्ट और इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में चार आरडीएक्स आईईडी लगाए गए हैं और दोपहर दो बजे से पहले लोगों को वहां से हटाने की चेतावनी दी गई थी।
धमकी भरे मेल में तमिलनाडु के नए डीजीपी अभय सिंह, आईपीएस अधिकारी जाफर सईद और कुछ कथित वीडियो का जिक्र किया गया, जिन्हें आईएसआई के पास होने का दावा किया गया। मेल में आरोप लगाया गया कि आईएसआई डीएमके के साथ मिलकर 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले माइनॉरिटी वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, मेल में तमिलनाडु चुनाव में विदेशी एजेंसियों की भूमिका की बात कही गई है। साथ ही अभिनेता अजित कुमार और नाम तमिलर पार्टी प्रमुख सीमान के आवास की सुरक्षा में खामियों का दावा किया गया। इन्हीं तथ्यों के आधार पर मेल को LTTE यानी तमिल टाइगर्स की इंटेलिजेंस विंग को भेजने की बात भी लिखी गई।
31 अक्टूबर और 5 दिसंबर को भी हाईकोर्ट को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। इन घटनाओं के चलते प्रतिदिन 4 से 5 घंटे तक कोर्ट की कार्यवाही बाधित हुई। हाईकोर्ट थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि कार्यवाही के दौरान धमकी मिलने पर सबसे पहले कोर्ट को खाली कराना पड़ता है, जिसके बाद सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरे ईमेल कहां से और किसके जरिए भेजे जा रहे हैं। ईमेल की लोकेशन और सर्वर ट्रेस करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है। जांच में एनआईए, रॉ और दिल्ली साइबर क्राइम यूनिट को भी शामिल किया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- भारत पर 50% टैरिफ खत्म करने के लिए अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव, ट्रंप प्रशासन पर बढ़ा दबाव
- ऐसी क्या मजबूरी थी? दिशा सूचक बोर्ड से लटका मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
- ट्रंप, बिल क्लिंटन और बिल गेट्स के साथ अपराधी जेफरी एपस्टीन…. सामने आईं 19 फोटो, अमेरिका में मचेगा तहलका, हो रही थू थू
- CG News : बस्तर ओलंपिक 2025 का आज समापन, गृहमंत्री अमित शाह और फुटबॉल लीजेंड बाईचुंग भूटिया होंगे शामिल
- साय सरकार के 2 साल पूरे: डिप्टी सीएम साव बोले- हर वर्ग के सपनों को साकार करने का काम किया गया है…


