Rajasthan News: अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले की सरवाड़ थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई में राज्य के टॉप 25 वांटेड अपराधियों की सूची में शुमार धन सिंह उर्फ आकर्षक को गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ जैसी स्थिति में हुई इस गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में उत्साह है। धन सिंह पर जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से 10 हजार और अजमेर एसपी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई।

हत्या-लूट-फिरौती का मास्टरमाइंड, सोशल मीडिया पर ‘डॉन’ की छवि

पुलिस जांच में सामने आया कि धन सिंह पर कुल 51 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें फायरिंग, हत्या का प्रयास, अपहरण, फिरौती वसूली और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे संगीन जुर्म शामिल है। वह जयपुर ग्रामीण, अजमेर व सरवाड़ क्षेत्रों में सक्रिय था और अपने गिरोह के साथ पुलिस को बार-बार ललकार चुका है। लंबे समय से फरार चल रहा धन सिंह लगातार ठिकाने बदलता रहता था।

खास बात, उसने युवाओं को अपराध की दुनिया में खींचने के लिए सोशल मीडिया का खुलकर इस्तेमाल किया। फेसबुक व इंस्टाग्राम पर ‘डॉन’ या ‘अट्रैक्टिव क्राइम बॉय’ नाम से खुद को प्रमोट करता था, जहां हथियारों के साथ फोटो-वीडियो शेयर करता। उसके हजारों फॉलोअर्स उसे रोल मॉडल मानते थे, जिससे कई नौजवान उसके नेटवर्क से जुड़ गए।

गिरफ्तारी में बरामद हथियार: ग्रेनेड बॉम्ब, पिस्टल व कारतूस

गिरफ्तारी के दौरान धन सिंह के कब्जे से तीन हैंडमेड ग्रेनेड बॉम्ब, जिंदा कारतूस और दो पिस्टल बरामद की गई। यह कार्रवाई एएसपी केकड़ी, डीएसपी सरवाड़, थानाधिकारी सरवाड़ की संयुक्त टीम ने अंजाम दी, जिसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप व बीट अफसर भी शामिल थे। पुलिस अब उसके सोशल मीडिया कनेक्शनों की पड़ताल कर रही हैं, ताकि हथियार व विस्फोटकों की सप्लाई चेन का पर्दाफाश हो सके।

एसपी का सख्त संदेश: अपराधियों को रोल मॉडल न बनाएं युवा

अजमेर एसपी वंदिता राणा ने कहा, “ऐसे अपराधियों को फॉलो करना या आदर्श मानना समाज के लिए घातक है। युवा वर्ग को इनसे दूर रहना चाहिए और कानून का पालन करना सीखना चाहिए।” पुलिस ने इसे संगठित अपराध पर करारा प्रहार बताया है। अब धन सिंह के पूरे गिरोह का सफाया करने के लिए व्यापक अभियान तेज कर दिया गया हैं।

पढ़ें ये खबरें