Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अलवर जिले के मालाखेडा में नगर पालिका का फीता काटकर नगर पालिका की विधिवत शुरूआत की। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा अलवर जिले को तरजीह देते हुए विभिन्न विकास के कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नए अलवर ग्रामीण की परिकल्पना अब साकार हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में शहर की तर्ज पर अब यहां विकास कार्य संभव हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद अब मालाखेडा के आसपास के गांवों में निवास कर रहे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा को बढावा देने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बडी संख्या में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं तथा बालिकाओं की उच्च शिक्षा को निःशुल्क करने जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं।
मालाखेडा बना सुविधाओं का हब
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मालाखेडा क्षेत्र को विशेष सौगात देते हुए सुविधाओं के हब के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि मालाखेडा क्षेत्र के निवासियों को स्थानीय स्तर पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए क्षेत्र की तहसील बनाने की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर मालाखेडा में न केवल तहसील बनाई गई, बल्कि उपखण्ड कार्यालय खोलकर क्षेत्रवासियों को बडी सौगात दी है जिससे आमजन को अपने कार्य कराने में सहूलियत हुई हैं। उन्होंने कहा कि मालाखेडा में राज्य सरकार के द्वारा पंचायत समिति, सरकारी महाविद्यालय, एसीजीएम कोर्ट, पुलिस थाना क्रमोन्नत, सीएचसी में बैडों की संख्या में वृद्धि जैसे अनेक विकास के कार्य कर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई गई है।
सीसीटीवी कैमरों का किया अवलोकन–
इस दौरान मंत्री ने विधायक कोष से 5 लाख रुपए की लागत राशि से मालाखेड़ा के मुख्य स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इन कैमरों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने के साथ-साथ अपराधों पर भी लगाम लगाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस चौकियों को थानों में क्रमोन्नत करने के साथ-साथ नई पुलिस चौकियां खोली गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मनचलों को पड़ेगी भारी, पेन-पेंसिल और हेयर पिन को हथियार बनाकर आत्मरक्षा करेंगी छात्राएं, सीख रहीं कराटे का हुनर
- ‘गर्लफ्रेंड-पत्नी को कितनी देर निहारोगे… 90 घंटे काम करो’, L&T चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन की सलाह पर मच गया बवाल, देनी पड़ी सफाई, Watch Video
- SSY Vs SIP Investment: किस स्कीम से लखपति बनेगी आपकी बेटी, जानिए कहां मिल रहा तगड़ा मुनाफा…
- ढाबे में छापा, मिले खरीदी केंद्र से संग्रहण केंद्र भेजे गए धान से भरे बोरे, 165 लीटर डीजल भी किया बरामद…
- ‘जिसने पाप किए हैं वो चला जाए कुंभ…’ चंद्रशेखर रावण का विवादित बयान, सरकार पर भी बरसे, कहा- एक दिन में कुछ नहीं होता बोलने वाली सरकार ने रेत पर पूरा शहर बना दिया