Rajasthan News: पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीना ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि बजट वर्ष 2023-24 में मंगलेश्वर मातृकुण्डिया-चित्तौड़गढ़ के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्य सहित अन्य सुविधांए विकसित करने की घोषणा की क्रियान्विति में गत 28 जून 2023 को 308.56 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी तथा टेण्डर प्रक्रिया चालू है।
मंत्री प्रश्नकाल में विधायक द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। इससे पहले श्री अर्जुन लाल जीनगर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पर्यटन राज्य मंत्री ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजनान्तर्गत आध्यात्मिक सर्किट में राशि रुपये 1791.31 लाख का व्यय कर श्री सांवरियाजी में पर्यटन विकास के विभिन्न कार्य क्रमशः ट्यूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर निर्माण, आधारभूत सुविधाओं का विकास, हाई मास्ट लाइट , सोलर लाईट, एम्फीथियेटर , लाईट एण्ड साउण्ड शो, कैफेटेरिया, सोवेनियर/एटीएम शॉप आदि कार्य करवाये गये है। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य 31 मार्च 2023 तक पूर्ण हो चुके है।
पर्यटन राज्य मंत्री ने बताया कि देवस्थान विभाग द्वारा शनि महाराज धार्मिक स्थल के विकास हेतु वर्ष 2018-19 में राशि रुपये 50.00 लाख की लागत की डीपीआर बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि मातृकुण्डिया धार्मिक स्थल के विकास के लिए गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 180.00 लाख रुपये की स्वीकृति जारी कर राशि रुपये 147.47 लाख का व्यय कर भगवान परशुराम पेनोरमा, मातृकुण्डिया का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि मातृकुण्डिया धार्मिक स्थल पर परशुराम पेनोरमा बनाया गया है जिसे दर्शनार्थिंयों के लिए नियमित रूप से दिनांक 15 मार्च 2022 से खोल दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP TOP NEWS TODAY: विदेश यात्रा से लौटे CM डॉ. मोहन, ऊर्जा मंत्री के बंगले में लगी आग, सरकारी स्कूलों के प्राचार्य जाएंगे सिंगापुर, पूर्व विधायक की मंत्री के सामने पिटाई, सड़क हादसे में 4 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- छत्तीसगढ़ के चार शहरों में चलेंगी ई-बसें : मुख्यमंत्री साय ने कहा – लोगों को मिलेगी इको-फ्रेंडली, किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा
- 14 परिवार हुए बेघर : झोपड़ियों में लगी आग, चपेट में आई 1 महिला की मौत
- मंत्री ओपी चौधरी ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ का किया शुभारंभ, पहले ही दिन दिखा जबरदस्त रिस्पांस, 1 हजार महिलाओं को मिला लोन
- केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला, AAP ने लगाए गंभीर आरोप, कहा ‘जिंदा जला कर मारने की हुई कोशिश’