Rajasthan News: श्रीगंगानगर. कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिफ्त और चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों की बजाय दूसरे उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.

जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावटी ने आज बताया कि एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन नंदीवाल, श्रीगंगानगर में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी एडवोकेट, देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन शारद, पार्षद धर्मेंद्र मौर्या, रायसिंहनगर में मनोनीत पार्षद सतपाल कौशिक, जिला उपाध्यक्ष सुधीर धूड़िया और मुखराम खिलेरी, महासचिव विजय सांखला और कृष्णा सहारण, पंचायत समिति उप प्रधान बृजमोहन यादव और बलकरणसिंह बराड़ सादुलशहर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिले निदेर्शानुसार 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.

इससे पहले सूरतगढ़ के पूर्व विधायक गंगाजल मील, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हनुमान मील, पंचायत समिति प्रधान हजारीराम मील, पंचायत समिति सदस्य सूरतगढ़ हेतराम मील रायसिंहनगर से गोगादेवी, दर्शनसिंह डायरेक्टर तथा ओबीसी कांग्रेस के हरमीतसिंह को भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए हाईकमान द्वारा पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें